फतेहपुर महिलाओं की डिलीवरी करवा रही सड़कें
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक- मुकेश भारती :सम्पर्क सुत्र- 9161507983 ):
फतेहपुर : ( सुशील कुमार गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट) शनिवार 21 अगस्त 2021
मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री का मेक इन इंडिया चमकता उत्तर प्रदेश
फतेहपुर महिलाओं की डिलीवरी करवा रही सड़कें
महिलाओं की डिलीवरी करवा रही सड़कें यह हालात है फतेहपुर जिले के तहसील खागा की सड़कों के जहां पर एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती तो लोग अपने निजी वाहनों से महिलाओं को डिलीवरी कराने के लिए लेजाते हैं लेकिन सड़के इतनी शानदार हैं कि रास्ते में वह मरीजों को रोककर स्वयं डिलीवरी करवा लेती है जी हां यह मामला खागा के ऐलाई रोड का है जहां पर हजारों वाहन हजारों की संख्या में मोटरसाइकिल प्रतिदिन इस मार्ग से गुजरते हैं साथ ही हमारे क्षेत्र की प्रिय विधायक भी इसी रोड पर आवागमन करती हैं लेकिन कभी भी इनको यह गड्ढा युक्त सड़कें पानी से लबालब भरी सड़कों के दर्शन भी नजर नहीं आते हैं जिससे जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पडता है वही रात गुजरने वाले वाहनों तथा राहगीरों को तो गिरते पड़ते ही देखा जा सकता है यह सिलसिला काफी सालों से चल रहा है वहां पर सड़कों में सड़कों का तो नामोनिशान ही नहीं मिलता है केवल गड्ढे कीचड़ पानी लबालब भरे नजर आते हैं लेकिन ना तो कोई प्रशासनिक व्यवस्था है और ना किसी मातहत क्षेत्रीय विधायक सांसद की कृपा हो पा रही है कि इन राहगीरों को इनसे मुक्ति का मार्ग मिल सके यह समय ही बताएगा कि क्षेत्र में कितना विकास किया गया है वादे हजार किए गए लेकिन काम धेला भर नहीं हुआ खागा तहसील कस्बे के आसपास के क्षेत्रों की सड़कों की दुर्दशा साफ बयां करती है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |