फतेहपुर भाकियू राष्ट्रीयतावादी गुट के नेताओं ने पंचायत कर एस डी एम से किया मांग
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक- मुकेश भारती :सम्पर्क सुत्र- 9161507983 ):
फतेहपुर : ( सुशील कुमार गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट) शनिवार 21 अगस्त 2021
फतेहपुर भाकियू राष्ट्रीयतावादी गुट के नेताओं ने पंचायत कर एस डी एम से किया मांग
भाकियू राष्ट्रीयतावादी गुट के नेताओं ने पंचायत कर एस डी एम से किया मांग खागा (फतेहपुर) भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी गुट नेता जिला महासचिव प्रवीण सिंह के नेतृत्व में खखडेरू थाना क्षेत्र के पनिहा बाबा समीप तिराहा पर एक पंचायत की गयी। जिसमें अनेकों समस्याओं पर बिंद वार चर्चा की गयी। खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड विजयीपुर अन्तर्गत खखडेरू के पनिहा बाबा स्थित तिराहे पर किसान पंचायत करते हुए भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी गुट के जिला महासचिव प्रवीण सिंह ने कहा कि ग्रामसभा गुरसंडी में लगभग 100 शौचालय निर्माण का पैसा वरुण कुमार सिंह एवं प्रधान शकुंतला देवी की मिलीभगत से निकाल दिया गया। एक भी शौचालय का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ। इसकी जांच कराई जाए एवं सेक्रेटरी व प्रधान के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पात्रों को लाभ दिलाया जाय। ग्रामसभा गुरसंडी में ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी द्वारा जबरन सार्वजनिक शौचालयों में ताला लगाया गया है। उनमें पानी की भी व्यवस्था नहीं है। उसको लोगों के उपयोग के लिए ताला खुलवा कर पानी की व्यवस्था की जाए। रसूलपुर साहनी पावर हाउस के अंतर्गत विद्युत विभाग के एस डी ओ के द्वारा दो लाइन में राकेश कुमार बृजेश सिंह को निष्कासित किया गया था।उनको पुनः बहाल किया जाए जिससे क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रहे। ग्राम सभा गढ़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदापुर में अस्पताल में जाने के लिए लगभग 20 मीटर रास्ता का निर्माण कराया जाए जिससे मरीजों कोे आने जाने के लिए असुविधा ना हो। खागा ओवरब्रिज से दामपुर लिंक मार्ग को बनाया जाए। जिस से दामपुर रोड में पढ़ने वाले 2 दर्जन गांव प्रभावित है । एवं उनको 8 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ रहा है। धाता ब्लाक के ग्राम सरसौली से पलवा मजरे सरसौली तक का मार्ग पीडब्ल्यूडी की वजह से प्रभावित है। उसे अतिशीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाए। इस मौके पर बैठक में प्रवीण सिंह जिला महासचिव फतेहपुर, जितेंद्र त्रिपाठी तहसील अध्यक्ष खागा, अखिलेश सिंह तहसील उपाध्यक्ष, राम सरन सिंह तहसील सचिव, राम भजन सिंह ब्लॉक अध्यक्ष धाता, छोटेलाल सिंह ब्लॉक अध्यक्ष विजयीपुर सहित अन्य कार्यकर्ता गण एवं किसान बंधु मौजूद रहें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |