गोरखपुर राष्ट्रपति दौरे से पूर्व 1250 परिवारों को बेहतर मिलेगी बिजली, तैयारियां हुई तेज – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

गोरखपुर राष्ट्रपति दौरे से पूर्व 1250 परिवारों को बेहतर मिलेगी बिजली, तैयारियां हुई तेज

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक- मुकेश भारती :सम्पर्क सुत्र- 9161507983 ):
गोरखपुर : ( अवधेश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट) शनिवार 21 अगस्त 2021


                 गोरखपुर राष्ट्रपति दौरे से पूर्व 1250 परिवारों को बेहतर मिलेगी बिजली, तैयारियां हुई तेज
गोरखपुर: राष्ट्रपति दौरे से पूर्व 1250 परिवारों को बेहतर मिलेगी बिजली, तैयारियां हुई तेज गोरखपुर में राष्ट्रपति दौरे के बीच सर्विस केबल की परेशानी से जूझ रहे 1250 परिवारों को अब इससे निजात मिल जाएगी। उन्हें अब बेहतर आपूर्ति मिलने लगी। सोनबरसा से आयुष विश्वविद्यालय के कार्यक्रम स्थल तक जाने वाली सड़क के किनारे कई उपभोक्ताओं के आवास हैं।इन घरों तक जाने वाली सर्विस केबल सड़क के बीच से होकर गुजर रही थी। इन लाइनों को दूसरी तरफ 14 बिजली खंभे लगाकर उसपर शिफ्ट कर दिया गया है। इसके हो जा जाने से न तो सड़कों के बीच मार्ग में केबल अब दिख रहा है और न ही किसी प्रकार का अवरोध ही अब है।बिजली निगम के नोडल अधिकारी अधीक्षण अभियंता (ग्रामीण-द्वितीय) राजीव चतुर्वेदी ने बताया कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन ने रास्ते से अवरोध हटाने के निर्देश दिए थे। एसएसबी कंपाउंड से लेकर आयुष विवि तक जाने वाले रास्ते पर बिजली सुरक्षा निदेशालय की टीम से लेकर ट्रांसमिशन और वितरण की टीम काम कर रही थी। सुरक्षा निदेशालय ने इन रास्तों पर क्रास हो रहे तारों को हटाने के लिए कहा था। इसका स्थायी समाधान करने का निर्देश भी दिया था। अधिशासी अभियंता ग्रामीण प्रथम हवलदार रावत, शहरी खंड चतुर्थ राप्तीनगर अविनाश गौतम व गीडा के सोमदत्त शर्मा को नोडल टीम का हिस्सा बनाया गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!