कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, विभिन्न थाना पुलिस द्वारा कुल 13 शातिर गिरफ्तार – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, विभिन्न थाना पुलिस द्वारा कुल 13 शातिर गिरफ्तार

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक- मुकेश भारती :सम्पर्क सुत्र- 9161507983 ):
कासगंज : ( रवीश कुमार जाटव – ब्यूरो रिपोर्ट) शनिवार 21 अगस्त 2021


                    कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, विभिन्न थाना पुलिस द्वारा कुल 13 शातिर गिरफ्तार

कासगंज पुलिस अवैध कच्ची शराब व शराब माफियाओं के विरुद्ध कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, विभिन्न थाना पुलिस द्वारा कुल 13 शातिर गिरफ्तार, कब्जे से कुल 805 लीटर कच्ची शराब, 47 क्वाटर देशी शराब , 4.5 किग्रा0 यूरिया, दो भट्टी सहित शराब बनाने के उपकरण बरामद व हजारों लीटर लहन किया नष्ट कृपया अवगत कराना है कि कासगंज-पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के कुशल निर्देशन में जनपद के सभी थानों में शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में दिनाँक: 19.08.2021 की रात्रि को जनपद कासगंज के थाना अमापुर, सिकन्दरपुर वैश्य, ढोलना, सिदपुरा, सोरो व गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों से कुल 13 शातिरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 805 लीटर कच्ची शराब, 47 क्वाटर देशी शराब, 4.5 किग्रा0 यूरिया व दो भट्टी सहित शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये हैं। पटियाली पुलिस द्वारा शिव मन्दिर के पास आम के बाग में हजारों लीटर लहन भी नष्ट किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण 1- स्वरूप चन्द्र पुत्र कुंवरपाल नि0 मुनीनगर थाना अमापुर कासगंज (बरामदगी 50 ली0 अवैध कच्ची शराब) 2- विनोद पुत्र अमर सिंह नि0 वरसौडा थाना अमापुर कासगंज (बरामदगी 170 ली0 देशी अवैध शराब) 3. गीतम सिंह पुत्र भूप सिंह नि0 खडुईया थाना सिक्वैश्य कासगंज (बरामदगी 47 क्वाटर ना0 देशी शराब) 4- विजय सिंह पुत्र आराम सिह नि० दौकेली थाना ढोलना कासगंज (बरामदगी 70 ली0 अवैध कच्ची शराब) 5- थान सिहं पुत्र वालेराम नि0 नगला मोड थाना सिढ़पुरा कासगंज (बरामदगी 20 ली0 अवैध कच्ची शराब) 6- जितेन्द्र पुत्र छोटेलाल नि0 नगला मोड थाना सिढ़पुरा कासगंज (बरामदगी 20 ली0 अवैध कच्ची शराब) 7- बदन सिंह पुत्र सियाराम नि0 मगथरा थाना सिढ़पुरा कासगंज (बरामदगी 20 ली0 अवैध कच्ची शराब) 8- चेतराम पुत्र प्रीतम सिंह नि० मगथरा थाना सिढ़पुरा कासगंज (बरामदगी 20 ली0 अवैध कच्ची शराब) 9- राजू पुत्र रामकिशोर नि0 मौ0 चौक कस्बा व थाना पटियाली कासगंज (बरामदगी 30 ली0 अवैध कच्ची शराब व 2.0 किग्रा० यूरिया व शराब बनाने के उपकरण)10- राजवीर पुत्र पातीराम नि0 नगरिया थाना सोरों कासगंज (बरामदगी 40 ली0 अवैध कच्ची शराव)11- प्रमोद पुत्र भूलचन्द्र नि0 मौ0 चौक थाना व कस्बा पटियाली कासगंज (बरामदगी 325 ली0 अवैध कच्ची शराब व 2.5 किग्रा० यूरिया व शराब बनाने के उपकरण)12- रामदास पुत्र अगन श्रीवास्तव नि0 मौ० खेरू थाना व कस्बा गंज कासगंज (बरामदगी 20 ली0 अवैध कच्चीशराब) 13- असफाक पुत्र लाल मिया नि0 सुजावलपुर थाना गंज कासगंज (बरामदगी 20 ली0 अवैध कच्ची शराब

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!