समस्तीपुर : बिहार के उद्योग मंत्री ने नारायण फूड इंडस्ट्रीज का किया शुभारंभ – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

समस्तीपुर : बिहार के उद्योग मंत्री ने नारायण फूड इंडस्ट्रीज का किया शुभारंभ

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
समस्तीपुर : (जकी अहमद- ब्यूरो रिपोर्ट ) दिन सोमवार तारीख 23 /08 /2021


समस्तीपुर : बिहार के उद्योग मंत्री ने नारायण फूड इंडस्ट्रीज का किया शुभारंभ

कल्याणपुर ब्लॉक के अंतर्गत खजुरी गांव में नारायण फूड इंडस्ट्रीज का भव्य शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के कर कमलों द्वारा हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रिजन में बिहार चहुं ओर तरक्की कर रहा है। उनके शासन काल हर में बिजली पहुंचा जिसका लाभ शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो मिल रहा है। बिहार के लोगों को लगभग 24 घंटा बिजली मिल रहा है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री के रहते अपराध से एवं भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं। अगर कोई अधिकारी घुस की मांग करता है तो पुष्टि होने पर उसके साथ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं अपराधी भी कोई अपराध करता है तो पकड़े जाने पर उसके साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज यहां नारायण फूड इंडस्ट्रीज का शुभारम्भ हो गया है। इस कारखाने में आंटा, सत्तू, बेसन, दलिया, सुज्जी, सोयाबीन, बड़ी आदि निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया है। इस तरह की कारखाने के खुलने से सैकड़ों ग़रीब मजदूरों को काम करने के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा। वे अपने परिवार भरण पोषण इससे कर सकते है। उन्होंने लोगो को विश्वास दिलाया कि मैं अपने कार्यकाल में उद्योग धंधे का जाल बिछा दूंगा। मौक़े पर विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, विधायक बीरेंद्र पासवान, विधान परिषद सदस्य देवेश कुमार, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राम सुमिरन सिंह, नीलम सहनी, विमला सिंह, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के रिजनल मैनेजर धर्मेंद्र कुमार रजौरिया क्षेत्रीय पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, संजीव कुमार ठाकुर, राजीव कुमार, नेहरू युवा केन्द्र के सचिव संजय कुमार बब्लू, आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा, सत्येन्द्र कुमार, अतुल कुमार, निशांत कुमार, मुखिया विजय शर्मा, सुजीत शर्मा, राम बालक पासवान, मोईन अहमद खां, देव शंकर, शशि आनंद, तुफैल अहमद आदि मौजूद थेे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!