औरैया : श्री सतीश मिश्रा जी ने किया एलान 2022 में बनेगी पूर्ण बहुमत से बनेगी बीएसपी सरकार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
औरैया : (जितेन्द्र कुमार बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 23- अगस्त- 2021- सोमवार
औरैया : श्री सतीश मिश्रा जी ने किया एलान 2022 में बनेगी पूर्ण बहुमत से बनेगी बीएसपी सरकार
सभी साथियों से अपील है, बहुजन समाज पार्टी के तत्त्वावधान में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान , सुरक्षा व तरक़्क़ी आदि को लेकर ” विचार संगोष्ठी ” कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 21 अगस्त 2021 दिन शनिवार 1:30 बजे पहुंचे स्थान- गोपाल वाटिका महावीर गंज औरैया मुख्य अतिथि- माननीय श्री सतीश चंद्र मिश्रा जी ( ( Member of Rajya sabha , BSP )श्री सतीश चंद्र मिश्रा जी ने सपा और भाजपा पर जमकर बरसे भाजपा सरकार ने युवाओं को 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था अभी तक नहीं दे पायीं 2 करोड़ नौकरियां युवा पीढ़ी को नहीं मिला रोजगार 15 लाख रुपये देने का वादा किया था अभी तक नहीं मिले 15 लाख रुपए युवा कैसे बेचेगा पकौड़े तेल और गैस व लागत वाली सामग्री के दाम छू रहें हैं आसमान युवाओं से पकौड़े तलने का रोजगार सरकार ने छिनने का काम किया है अब युवा सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी BSNL रेलवे एयरपोर्ट सरकारी सम्पति को निजीकरण कर दिया गया है अब कम्पनी ही तय करेगी बर्क करने वाले की सैलरी कितनी होनी चाहिएब्राह्मण समाज व बहुजन समाज की सुरक्षा पर सबाल खड़े किए ब्राह्मण समाज को जाति पूछकर किया जा रहा एनकाउंट बहुजन समाज घटना पर भी जिक्र किया है हाथरस उन्नाव की घटना पर खुल कर बोले महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर पा रही क्योंकि प्रदेश में हर 2 मिनट में एक रेप जैसे घटना सामने आ रही है राम मंदिर पर भी सवाल खड़े किए हैं सतीश मिश्रा अयोध्या में रामलला के दर्शन करने गयें थे सर्व समाज को बताया है अयोध्या में अभी तक नहीं बन पाया मंदिर मंदिर का मुद्दा बनाया गया था बहुजन समाज व ब्राह्मण समाज को एकजुट होकर बीएसपी को वोट दे !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |