सीतापुर परिवारीजन मिले तब आकाश की सांसें चल रहीं थीं मगर एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में आकाश की मृत्यु
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
सीतापुर : ( धर्मेंद्र कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 25 – अगस्त- 2021- बुधवार
सीतापुर परिवारीजन मिले तब आकाश की सांसें चल रहीं थीं मगर एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में आकाश की मृत्यु
सीतापुर दिनांक 25 अगस्त 2021 जिला सीतापुर के ग्राम मूड़ासानी के निवासी हरिपाल गौतम जिनकी पत्नी सीतापुर में रहती हैं व इनके लड़के मूड़ासानी में ही रहते हैं । इनका पुत्र आकाश रक्षाबंधन पर्व पर लगभग दो बजे के करीब अपनी बहन से राखी बंधवाने के लिए सीतापुर गया था । फिर 6 बजे शाम तक आकाश का फोन नंबर लगता रहा । फिर 7 बजे आकाश का फोन नंबर स्विच ऑफ हो गया। फोन नंबर स्विच ऑफ हो जाने के बाद परिवार के लोग आकाश को ढूंढने लगे। मगर आकाश का पता नहीं चला। फिर 2 बजकर 32 मिनट पर जिला सीतापुर के हेमपुर रेलवे फाटक से आकाश के भाई विकाश के पास फोन आया कि आपके भाई आकाश का एक्सीडेंट हो गया है यह सुनकर जब परिवारीजन आकाश से मिलने जा रहे थे कि रास्ते में उरदौली में आकाश का मोबाइल पड़ा हुआ मिला। जब आकाश से उसके परिवारीजन मिले तब आकाश की सांसें चल रहीं थीं मगर एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में आकाश की मृत्यु हो गई। परिवारीजनों के अनुसार आकाश पुत्र हरिपाल की हत्या कर शरीर को रेलवे फाटक पर डाला गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |