मुरादाबाद में युवाओं को नौकरी देने के लिए ब्लाकों में लगेंगे कैंप, महानगर में 28 अगस्त को लगेगा रोजगार मेला – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मुरादाबाद में युवाओं को नौकरी देने के लिए ब्लाकों में लगेंगे कैंप, महानगर में 28 अगस्त को लगेगा रोजगार मेला

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
मुरादाबाद: (नरोत्तम सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 28 – अगस्त- 2021- शनिवार


        मुरादाबाद में युवाओं को नौकरी देने के लिए ब्लाकों में लगेंगे कैंप, महानगर में 28 अगस्त को लगेगा रोजगार मेला

मुरादाबाद में युवाओं को नौकरी देने के लिए ब्लाकों में लगेंगे कैंप, महानगर में 28 अगस्त को लगेगा रोजगार मेला मुरादाबाद, जेएनएन। Employment Fair in Moradabad : मुख्य विकास अधिकारी आनन्द वर्धन ने मुरादाबाद के सभी विकास खण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एसआइएस इण्डिया लिमिटेड देहरादून एवं भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली के परस्पर सहयोग से सुरक्षा जवान की भर्ती कार्यक्रम का आयोजन 31 अगस्त से आठ सितंबर तक करें, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों देहरादून में प्रशिक्षण देकर स्थाई नियुक्ति दी जाएगी।एसआइएस इण्डिया लिमिटेड देहरादून के डिप्टी कमांडेन्ट रामकिशन सिंह ने बताया कि जिले के युवाओं के लिए विकास खण्ड स्तर पर अलग-अलग तिथियों में प्रातः 10 से चार बजे तक भर्ती आयोजित होगी।31 अगस्त को विकास खण्ड डिलारी, एक सितंबर को विकास खण्ड कुन्दरकी, दो अगस्त को विकास खण्ड मूढापाण्डे, तीन अगस्त को विकास खण्ड डिलारी, चार अगस्त को विकास खण्ड ठाकुरद्वारा, छह अगस्त को विकास खण्ड भगतपुर टांडा, सात अगस्त को विकास खण्ड छजलैट, आठ अगस्त को विकास खण्ड मुरादाबाद में भर्ती शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस भर्ती में इच्छुक अभ्यर्थी 10वीं पास, ऊंचाई 168 सेमी होनी चाहिए।आयु 21 से 37 वर्ष, वजन 56 किग्रा. एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी समस्त दस्तावेजों की फोटोकापी एक पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की फोटोकापी तथा पंजीयन शुल्क रुपये 350 (चयनित अभ्यर्थी के लिए ) के साथ भर्ती स्थल पर उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देकर एसआइएस इण्डिया लिमिटेड में स्थायी नियुक्ति के बाद सुरक्षा जवान को 10 हजार से 14 हजार रुपये मासिक मानदेय के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।28 को लगेगा रोजगार मेला : क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आनलाइन रोजगार मेले का आयोजन 28 अगस्त को होगा। जिसमें भाग लेने वाली कम्पनियाें के प्रतिनिधि आनलाइन साक्षात्कार लेंगे। रोजगार मेले में आवेदन की अन्तिम तिथि 27 अगस्त पूर्वान्ह 12 बजे निर्धारित है। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में बेरोजगार अभ्यर्थी मेले में आनलाइन आवेदन करें।सहायक निदेशक सेवायोजन कमल किशोर ने बताया है कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए बेरोजगार अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीयन कराएं तथा रोजगार मेले में आनलाइन प्रतिभाग के लिए जिला मुरादाबाद का चयन कर उपलब्ध कंपनियों में अपनी योग्यतानुसार साक्षात्कार कम्पनी का चयन करें। जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में अपना पंजीयन सेवायोजन पोर्टल पर करा लिया है वह अपना लागइन आइडी, पासवर्ड से अपना यूजर एकाउन्ट खोलेंगे और रोजगार मेले में जाकर जनपद मुरादाबाद का चयन कर आवेदित पर अपना आवेदन अपनी योग्यतानुसार करें। नियोजक उनसे उनकी योग्यतानुसार टेलीफोन इंटरव्यू या किसी अन्य माध्यम से साक्षात्कार लेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!