ललितपुर महाविद्यालय में डॉ रीना वालिया कि अध्यक्षता में संगोष्ठी हुई जिसमें नारी की सुरक्षा एवं सम्मान बल
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
ललितपुर : ( राघवेंद्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 28 – अगस्त- 2021- शनिवार
ललितपुर महाविद्यालय में डॉ रीना वालिया कि अध्यक्षता में संगोष्ठी हुई जिसमें नारी की सुरक्षा एवं सम्मान बल
सबसे बड़ी आवश्यकता महिलाओं में आत्मनिर्भरता लाने कि हैं। प्राचार्या डॉ रीना वालिया। आज दिनांक26/08/2021 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज 3′ 0 के अन्तर्गत महाविद्यालय में डॉ रीना वालिया कि अध्यक्षता में संगोष्ठी हुई जिसमें नारी की सुरक्षा एवं सम्मान पर बल देते हुए उन्है स्वाबलंबी बनाने पर भी वक्ताओं ने परिचर्चा कि प्राचार्या डॉ रीना वालिया ने आजके बदलते परिवेश में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाए जाने की बात कही साथ ही उन्होंने बताया कि आज महिलाओं ने हर क्षेत्र में स्वयं ही आगे आकर नये मुकाम हासिल किए। प्रो.गजेन्द्र नाथ ने ग्रामीण उधमिता विकास में महिलाओं के योगदान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि घर बाहर महिलाओं की भूमिका देश सामाजिक आर्थिक जीवन का महत्वपूर्ण पहलू बन गया हैं। और इस नए दशक में और भी अहम हो जाएगा।महिलाए सत्तत विकाश के लिए सामाजिक,आर्थिक और पर्यावरण सम्बंधी युगांतकरी बदलाव का लक्ष्य हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। डॉ राजेंद्र कुमार कार्यक्रम संयोजक ने अपने उद वोधन में बताया कि विभिन्न क्षेत्रों व योजनाओं में प्रस्तावित पहलों और निवेश से करोड़ों महिलाओंपहालों और निवेश से करोड़ों महिलाओं के जीवन को दिशा दी जा सकती हैं पौष्टिक आहार और स्वास्थ्य देखभाल सुविधायों को आसान पहुंच के दायरे में लाया जा सकता हैं।कौशल सम्बंधी प्रशिक्षण देकर उनके रोजगार की नई संभावनाएं पैदा की जा सकती हैं।तत्पश्चात छात्र/छात्राओं की निबंध प्रतियोगिता ग्रामीण उधमिता विकास में महिलाओं का योगदान पर संपन्न कराई गई।जिसमें नैन्सी कौशिक, शेज़ल,क्रांति, अंजलि झां,शिवानी राजा, राखी, सौरभ एवं अंकित आदि ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रो. शीतल प्रसाद, सोनू,जमुना, का भी सराहनीय सहयोग रहा। भवदीय प्राचार्या डॉ.रीना वालिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |