लखनऊ इको गार्डेन में 69,000 शिक्षक भर्ती विशाल आन्दोलन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
: ( रामलखन गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 28 – अगस्त- 2021- शनिवार
लखनऊ इको गार्डेन में 69,000 शिक्षक भर्ती विशाल आन्दोलन
लखनऊ इको गार्डेन में 69,000 शिक्षक भर्ती विशाल आन्दोलन आज लखनऊ के इको गार्डेन में पूरे उत्तर प्रदेश से आये विद्यार्थियों नें हाल में हुयी शिक्षक भर्ती में हुए घोटाले के खिलाफ इको गार्डेन में आन्दोलन कर रहे जिनको सपोर्ट करने के लिए भीम आर्मी संस्थापक / आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन में शामिल हुए और इन विद्यार्थियों की आवाज बुलंद किया है मौजूदा बीजेपी सरकार की इस भर्ती में हुयी नाकामी और घोटाले पर तंज करके हुए योगी सरकार पर ऊँगली उठायी और कहॉ आज की योगी सरकार जिस तरह से तानाशाही पूर्वक हर एक भर्ती में, घोटाला कर रही ये इसकी असफलता की पहचान है, आज की ये सरकार पूरी तरह से असफल रही है चाहे वो शासन व्यवस्था हो, चाहे भर्ती पारदर्शिता हो, चाहे वो योजनाओं की अनुपालन व्यवस्था हो, चारो खाने चित्त रही ।माननीय चंद्र शेखर आजाद जी ने कहा जबतक शिक्षक घोटाला में न्याय नहीं मिल जाता तब तक हम आन्दोलन करते रहेंगे।
.. रामलखन गौतम BI24news रायबरेली
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |