गोरखपुर हत्या के प्रयास में आठ आरोपियों को मिली सजा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

गोरखपुर हत्या के प्रयास में आठ आरोपियों को मिली सजा

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
गोरखपुर : ( अवधेश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 28 – अगस्त- 2021- शनिवार


                                            गोरखपुर हत्या के प्रयास में आठ आरोपियों को मिली सजा 

 

गोरखपुर: हत्या के प्रयास में आठ आरोपियों को मिली सजा, मामूली बात पर हुई थी घटना दो दशक पहले गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में हुई हत्या के प्रयास की एक घटना में जुर्म सिद्ध होने पर अपर सत्र न्यायाधीश विनय आर्या ने आठ आरोपियों को सजा सुनाई है। इसके अलावा अर्थदंड भी लगाया है। सभी आरोपियों पर अलग-अलग सजा व जुर्माना लगा है।अभियोजन पक्ष की ओर से सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता रविंद्र सिंह का कहना था कि नौ जून 2001 को गोला थाना क्षेत्र के ग्राम अहिरौली निवासी वादी गिरधारी यादव के चचेरे भाई विश्वनाथ यादव का गांव के ही वीरेंद्र यादव से पुआल रखने को लेकर विवाद हो गया था।उसी रंजिश को लेकर 11 जून 2001 की सुबह करीब साढ़े छह बजे अभियुक्तजन वीरेंद्र यादव, राजेश यादव, रामकृपाल यादव, राममूरत उर्फ सोढर, ग्राम बाणी तरया निवासी जयराम यादव, रामाब्रत यादव एवं बड़हलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सरया निवासी प्रताप यादव व करौनी निवासी रामदरस यादव आए और वादी के भाई को मारने लगे। वादी गिरधारी यादव का भाई जब जान बचाने के लिए घर की तरफ भागा तो अभियुक्त वीरेंद्र यादव ने गोली मारी जो वादी के भाई के पैर में लगी। शोर सुनकर जब अन्य लोग बचाने पहुंचे तो अभियुक्तों ने उन पर भी फायर की। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच के उपरांत केस डायरी दाखिल की। मामले की सुनवाई कर रहे अपर सत्र न्यायाधीश विनय आर्या ने आरोपियों को सजा सुनाई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!