समस्तीपुर ससुराल में संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत,परिजनों ने किया घंटों सड़क जाम
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
समस्तीपुर : (जकी अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 30 – अगस्त- 2021- सोमवार
समस्तीपुर ससुराल में संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत,परिजनों ने किया घंटों सड़क जाम
ससुराल में संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत,परिजनों ने किया घंटों सड़क जाम। ससुराल गए एक युवक की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत। युवक के परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप। मामला उजियारपुर थाना क्षेत्र के देसुआ पंचायत की बताई जा रही है। युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड नंबर 8 बालेश्वर राय के पुत्र घूरन राय के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। शव जैसे ही घर पहुंचा घर पर मातम पसर गया। चारों तरफ चीख पुकार होने लगी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। परिजन व ग्रामीणों ने शव के साथ समस्तीपुर मुसरीघरारी पथ मोहनपुर के पास आगजनी कर घंटों किया सड़क जाम। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे राहगीरों को काफी परेशानियां उठानी पड़ी। वहीं पुलिस समय से वार्ता करती तो इतना देर जाम न होता। परिजनों ने बड़े अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे। वहीं पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया तब जाकर जाम समाप्त हुआ और यातायात बहाल हो सका।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |