फिरोजाबाद पीआऱवी के कर्मचारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा कि एक लडका कमरे के अन्दर बन्द है और फांसी लगा ली
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
फिरोजाबाद : ( आर पी सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 31 – अगस्त- 2021- मंगलवार
फिरोजाबाद पीआऱवी के कर्मचारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा कि एक लडका कमरे के अन्दर बन्द है और फांसी लगा ली
दिनांक 29-08-2021 को समय 12.17 बजे पीआरवी संख्या 0678 अपने क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी तभी पीआरवी पर ईवेन्ट संख्या P28082105507 प्राप्त हुई जिसमें कॉलर विमल कुमार जैन के द्वारा बताया गया कि एक लडके ने फांसी लगा ली है, हालत नाजुक है । एम्बुलेंस की सहायता चाहिए । उक्त सूचना पर पीआऱवी के कर्मचारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा कि एक लडका कमरे के अन्दर बन्द है और फांसी लगा ली है, पीआरवी के कर्मचारियों व थाना प्रभारी फरिहा द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त लडके को फांसी के फन्दे से उतार कर तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से सरकारी ट्रॉमा सेन्टर फिरोजाबाद भेजा गया, जिससे उसकी जान बचायी जा सकी, सम्पूर्ण मामला थाना फरिहा पुलिस के सुपुर्द किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |