मैनपुरी समाज सेवा के तहत स्वयंसेवी नेहा गुप्ता को नेहरू युवा केंद्र मंत्रालय से मिला सम्मानित डिप्लोमा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
मैनपुरी : (मोनू कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 31 – अगस्त- 2021- मंगलवार
मैनपुरी समाज सेवा के तहत स्वयंसेवी नेहा गुप्ता को नेहरू युवा केंद्र मंत्रालय से मिला सम्मानित डिप्लोमा
समाज सेवा के तहत स्वयंसेवी नेहा गुप्ता को नेहरू युवा केंद्र मंत्रालय से मिला सम्मानित डिप्लोमा। मैनपुरी ।बेवर नेहरू युवा केंद्र मैनपुरी खेल मंत्रालय युवा अधिकारी सोनाली नेगी के द्वारा समाजसेवी नेहा को सम्मानित डिप्लोमा से किए हुए समाज के कार्य को स्वमसेवी नेहा को सम्मानित डिप्लोमा से सम्मानित किया गया समाज का कार्य हेतु अपना योगदान दिया 2 साल में ग्रामीण एवं सामाजिक परिवर्तन से में प्रगतिशील तत्पर समाजसेवी में कार्य किया भारत सरकार द्वारा गतिविधियां कार्य को संपूर्ण रूप से कार्य को पूरा किया इसलिए आज 2 साल का एक्सपीरियंस प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। और समाजसेवी नेहा न कहा की करो काम ऐसा ही समाज सेवा हो जाए दूसरों की खुशी के कर एक पंथ से दो काज निपट जाए।।समाजसेवी नेहा कहां है कि समाज सेवा करना हमारा भाग्य है और उस के उपलक्ष में हमें प्रमाण पत्र मिल जाए यह हमारा सौभाग्य 2साल के कार्यकाल पूरा हुआ इसके समकक्ष में।समाजसेवी नेहा गुप्ता को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया नेहरू युवा केंद्र मैनपुरी सोनाली नेगी अधिकारी के द्वारा प्राप्त हुआ और कहां है प्रोत्साहन से कहां सोचने से कहां मिलते हैं तमन्नाओं के शहर चलना भी जरूरी है मंजिल को पाने के लिए सदा आगे बढ़ते रहो और बढ़ाते रहो। देती है समाज को शक्ति इसके द्वारा हम प्राप्त कर सकते हैं अधिकारों की अभिव्यक्ति।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
