समस्तीपुर निजीकरण कर रोजगार के अवसर में कटौती के खिलाफ युवाओं में आक्रोश धीरेंद्र झा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

समस्तीपुर निजीकरण कर रोजगार के अवसर में कटौती के खिलाफ युवाओं में आक्रोश धीरेंद्र झा

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
समस्तीपुर : (जकी अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 31 – अगस्त- 2021- मंगलवार


           समस्तीपुर निजीकरण कर रोजगार के अवसर में कटौती के खिलाफ युवाओं में आक्रोश धीरेंद्र झा

निजीकरण कर रोजगार के अवसर में कटौती के खिलाफ युवाओं में आक्रोश धीरेंद्र झा प्रति वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का सब्जबाग दिखाकर सत्ता में आते ही मोदी सरकार ने इस वादे को जुमला बताने में तनिक भी देर नहीं की. इतना ही नहीं देश के करीब तमाम धरोहर एवं सरकारी संस्थान को निजी लाभ के लिए औने- पौने कीमत में बेच दी. बचे कुछेक संस्थानों का भी तेजी से निजीकरण किया जा रहा है। चुनाव के समय कालाधन वापस लाने, महंगाई घटाने, भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, बेहतर शिक्षा- चिकित्सा की व्यवस्था करने आदि को भी ठंढ़े बस्ते में डाल दिया. देश की करीब 77 प्रतिशत आबादी की निर्भरता वाला कृषि को भी अडानी- अंबानी के हवाले किया जा रहा है. दिल्ली में संघर्ष कर रहे अन्नदाता को सरकारी सुनने तक का जहमत नहीं उठा रही है। निजीकरण से कोई एक वर्ग नहीं बल्कि सभी वर्ग प्रभावित होंगे. नौकरी तो जाएगी ही साथ में महंगाई और भी बढ़ेगी। इसे लेकर 25 सितंबर को भारत बंद- बिहार बंद करने का आह्वान किया गया है। इसमें बड़ी तादाद में नौजवान बंद के समर्थन में सड़क पर उतरकर निजीकरण का विरोध एवं रोजगार की मांग कर इस फौरी कार्यभार को पूरा करेंगे। ये बातें सोमवार को भाकपा माले पोलिट ब्यूरो सदस्य का० धीरेंद्र झा ने ताजपुर के डान वास्को स्कूल केके भवन में जिला स्तरीय युवा कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कहा। कन्वेंशन की अध्यक्षता इनौस जिला सचिव आशिफ होदा ने की. भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, आइसा के जीतेंद्र सहनी, वाहीद होदा, खेग्रामस के प्रभात रंजन गुप्ता, मुकेश कुमार गुप्ता, इनौस के अनील चौधरी, कृष्ण कुमार, मो० अलाउद्दीन, नौशाद तौहीदी, मो० एजाज, संतोष कुमार, अरशद कमाल बबलू, अर्जुन कुमार, विकास कुमार आदि ने कन्वेंशन को संबोधित किया। नगर-पंचायत क्षेत्रों में बैठक करते हुए 24 सितंबर को मशाल जुलूस एवं 25 सितंबर को ताजपुर- समस्तीपुर में बड़ी भागीदारी दिलाकर बंद को सफल बनाने, फसल क्षति मुआवजा दिलाने को लेकर किसान महासभा के संघर्ष में सक्रिय भागीदारी देने समेत अन्य आंदोलनात्मक निर्णय लिया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!