कुशीनगर नंबर डायल करते ही, मिलेगा नि:शुल्क सेवा वाहन की सुविधा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
कुशीनगर : ( जितेंद्र भारती – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 31 – अगस्त- 2021- मंगलवार
कुशीनगर नंबर डायल करते ही, मिलेगा नि:शुल्क सेवा वाहन की सुविधा
नंबर डायल करते ही, मिलेगा नि:शुल्क सेवा वाहन की सुविधा। सलेमगढ़/कुशीनगर, समऊर बाजार सामाजिक कार्यकर्ता डॉ पवन कुमार खरवार एम बी बी एस हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ ने कुसीनारा जीवक ट्रस्ट द्वारा संचालित दो सेवा वाहन निशुल्क प्रदान किया है जो मात्र नंबर डायल करने से पूरे जिले में रात हो दिन केवल तेल एवं टोल टेक्स के खर्च पर उपलब्ध हो जाएगा डॉ पवन ने कोविड काल से लेकर अब तक कई जनहित कार्य किए उन्होंने 3 महीने के अंदर 1400 छायादार,फलदार वृक्ष कुशीनारा जीवक ट्रस्ट के माध्यम से निशुल्क वितरण कराएं साथ ही दशको से निर्माणधीन पड़ा धर्मशाला का भी निर्माण किया। साथ ही बौद्धिक पर्व त्यौहार के अवसर पर निशुल्क मेडिकल कैंप एवं दवा वितरण कार्य भी करते रहते हैं आम जनमानस में खूब चर्चा का विषय बने हुए हैं इन लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिलता है डॉक्टर सामाजिक कार्यों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं शासन प्रशासन व आम जनमानस डॉक्टर का सराहना करते रहते हैं और आगे डॉक्टर ने कहा जल्द ही दो और एंबुलेंस की व्यवस्था करूंगा कहते हुये हुए नंबर भी जारी कियें। 9335005055, 8052002425 समऊर से लेकर कसया तक सेवा वाहन कंटिन्यू चलता रहता है आपको बताते चलें कि सेवा वाहन में आक्सीजन एवं AC की भी व्यवस्था है उपरोक्त नंबर डायल कर आप भी सेवा ले सकते हैं।
जितेंद्र भारती पत्रकार क्राइम रिपोर्टर कुशीनगर,
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |