कासगंज अमांपुर में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, जन्म होते ही गूंज उठे नन्द के आंनद भयो जय कन्हैया लाल की
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
कासगंज : ( रवीश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 31 – अगस्त- 2021- मंगलवार
कासगंज अमांपुर में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, जन्म होते ही गूंज उठे नन्द के आंनद भयो जय कन्हैया लाल की
अमांपुर में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, जन्म होते ही गूंज उठे नन्द के आंनद भयो जय कन्हैया लाल की। कस्बे में जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा, सुरक्षा के रहे कड़े बंदोबस्त।अमांपुर । कोरोना काल में भी घर-घर जन्मे कान्हा कस्बा में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पर्व हर्षोउल्लास और धूमधाम से मनाया गया। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म लेते ही सभी श्रद्धालु भक्तिरस में डूब गये। रात के 12 बजते ही श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर मंदिरों में शंख, और घड़ियाल गूंज उठे और नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की एक साथ गूंज हुई। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर ज्यादातर श्रद्धालुओं ने घरों में ही रहकर भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न किया। भगवान श्रीकृष्ण से कोरोना महामारी के खात्मे को और विश्व के कल्याण की कामना की। सोमवार को पूरे कस्बा में जन्माष्टमी मनाई गई। रात में मंदिरों को रंग बिरंगी फूल मालाओं झालरों और आकर्षित विधुत रोशनी से सजाया गया। मंदिरों में सजाई गए कान्हा के बाल स्वरूप लोगों का आकर्षण का केंद्र रहे। मंदिरों को रंग बिरंगे गुब्बारों फूल मालाओं और सजी झांकियां बस देखते ही बन रही थी। कस्बा के कालेज रोड स्थित प्राचीन देवी मंदिर, कालेज रोड स्थित छतरी वाले राधाकृष्ण मंदिर, श्री रामजानकी मंदिर, श्री राधा रानी मंदिर, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, अग्रवाल चौक स्थित द्वारकाधीश मंदिर, इन्द्रानगर स्थित श्रीराधा कृष्ण मंदिर, जवाहर नगर स्थित ठाकुरजी मंदिर, सराफा बाजार स्थित साई बाबा मंदिर, सहित आदि मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। जैसे ही रात्रि के 12 बजे कृष्ण का जन्म होते ही घण्टे घडियाल मृदंग शंक की मधुर लहरियों व भक्तों की जय-जय कार व आतिशबाजी ने कस्बा को गुंजायमान कर दिया। बाल कृष्ण की एक झलक पाने को मंदिरों में श्रद्धालु जटे रहे। महाआरती कर भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर भक्तों को फलहारी व माखन मिश्री का प्रसाद वितरित किया गया। कस्बे में जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह, कस्बा ईचार्ज दुर्गेश यादव, उपनिरीक्षक परवेन्दर सिह, एसआई बलबीर सिंह मय पुलिस बल के भ्रमण करते रहे। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य हरिओम वर्मा, अवनीश सोलंकी, चेयरमेन कमांडो चाँद अली खान, भाजपा नेता बृजेश वर्मा, रामनरायन मित्तल, उपाध्यक्ष पुष्पेद वर्मा, सुनील गुप्ता, राकेश पाराशर, विमल अग्रवाल, दिनेश जौहरी, सरदार निर्मल सिंह, दरवेश फौजी, जागन सिंह सोलंकी, धीरज गुप्ता, अवधेश गुप्ता, केशव देव गुप्ता, आकाश गुप्ता सर्राफ, राहुल जौहरी, मनोज गुप्ता, धर्मेंद्र राघव, राजेश शर्मा, सोनू गुप्ता, शनिदेव गुप्ता, शिवम चौहान, आदि भक्तगण मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |