अयोध्या भरत कुंड पर नंदीग्राम महोत्सव के तीसरे व आखिरी दिन भारी भरकम की संख्या में संतो व भक्तो का हुआ समागम – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अयोध्या भरत कुंड पर नंदीग्राम महोत्सव के तीसरे व आखिरी दिन भारी भरकम की संख्या में संतो व भक्तो का हुआ समागम

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
अयोध्या : ( फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 3 – सितम्बर – 2021- शुक्रवार


अयोध्या भरत कुंड पर नंदीग्राम महोत्सव के तीसरे व आखिरी दिन भारी भरकम की संख्या में संतो व भक्तो का हुआ समागम

अयोध्या जिले में थाना पूरा कलंदर के भरत कुंड पर नंदीग्राम महोत्सव के तीसरे व आखिरी दिन भारी भरकम की संख्या में संतो व भक्तो का हुआ समागम,जिसमें तपोवस्थली भरतकुंड स्थान के भरत चरित्र पर संतो ने भ्रातुत्व प्रेम की रस धारा से श्रोताओं को किया सराबोर,नंदीग्राम महोत्सव का समापन उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को करना था महोत्सव मे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद के न आने से महंत कमल नयन दास दिखे नाराज नेताओ की वादा खिलाफी की बात को अपने मुख से रोक न सके,आयोजन की जिम्मेदारी निभा रहे महंत परमात्मा दास ने संतो को अंग वस्त्र व भरत की प्रतिमा देकर सम्मानित किया,संत राजेंद्र दास की तीसरी पुण्य तिथि पर संतो ने किया याद चित्र पर पुष्प चढ़ाकर दी श्रद्धांजलि भरतकुंड सरोवर तट पर इक्यावन सौ दीप जलाए गए, महिला कलाकारों ने गीतों के माध्यम से दर्शकों का मन मोहा,आखिरी दिन भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह नेता दिवाकर सिंह , वरिष्ठ पत्रकार पवन पांडेय , महंत परमात्मा दास ,भोला शंकर शुक्ल, विनय पांडेय , रमाकांत दुबे, नंदीग्राम महोत्सव के मीडिया प्रभारी हरिओम पांडेय , सूर्य नारायण दुबे, अमर सिंह, पूर्व प्रधान भरतकुंड रामकृष्ण पांडेय सहित अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत कर कार्यक्रम की भव्यता को बनाया।दीपोत्सव कार्यक्रम पर संतराम निषाद तथा महोत्सव समिति उपाध्यक्ष सूर्य नारायण दूबे ने महोत्सव पर दिया जानकारी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!