खैरगढ़ फिरोजाबाद : पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन जनपद में चैकिंग
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
खैरगढ़ फिरोजाबाद : ( आर पी सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 4 – सितम्बर – 2021- शनिवार
खैरगढ़ फिरोजाबाद : पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन जनपद में चैकिंग
थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा गश्त/चैकिंग चैकिंग के दौरान अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद ।श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन जनपद में चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति व तलाश वांछित अपराधीगण हेतु चलाये जा रहे अभियान के पालन में अपर पुलिस अधीक्षक देहात एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद व प्रभारी निरीक्षक शिकोहाबाद द्वारा मय हमराह पुलिस बल के सुभाष तिराहा की तरफ से NH-
सर्विस रोड पर एटा चौराहा से दौराने गस्त व चैकिंग में मोटर साइकिल चोर अभियुक्त कमलेश पुत्र मुन्नालाल पण्डित निवासी नगला हैण्डिल थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद को किया गिरफ्तार । अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल स्पलेन्डर प्लस यूपी0 83 एएस 4513 चैसिस न0 MBLHA10BWGHA00332 इंजन न0 HA10EWGHA50452 बरामद हुई उक्त मो0सा0 को चालान एप पर चैसिंस नम्बर से चैक करने पर मो0सा0 पर अंकित नम्बर यूपी0 83 एएस 4513 फर्जी है तथा असली नम्बर यूपी0 83 एएस 6656 चैसिस न0 MBLHA10BWGHA00332 इंजन न0 HA10EWGHA50452 है, बरामद की गयी । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना पर मु0अ0स0 553/2021 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411,414,420 भादवि पंजीकृत किया गया । आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता– -कमलेश पुत्र मुन्नालाल पण्डित निवासी नगला हैण्डिल थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।* गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास –*. मु0अ0सं0 553/2021 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411,414,420 भादवि बरामदगी विवरणः-एक मोटर साइकिल स्पलेन्डर प्लस नम्बर यूपी0 83 एएस 6656 चैसिस न0 MBLHA10BWGHA00332 इंजन न0 HA10EWGHA50452 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः- थानाध्यक्ष श्री छत्रपाल सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद । उ0नि0 अंकित मलिक, थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद । उ0नि0 अमित त्यागी थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद । है0का0 501 हाकिम सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद । का0 34 हरीश्चन्द थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।का0 1133 वेदपाल थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद । का0 1193 गौरव कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद मो9520230119
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |