युवराज दत्त महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर उच्च शिक्षा के 75 शिक्षकों का चयन करके उन्हें जनपद स्तर पर सम्मान समारोह कार्यक्रम का किया गया आयोजन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
लखीमपुर खीरी : ( – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 5 – सितम्बर – 2021- रविवार
युवराज दत्त महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर उच्च शिक्षा के 75 शिक्षकों का चयन करके उन्हें जनपद स्तर पर सम्मान समारोह कार्यक्रम का किया गया आयोजन
शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश शासन एवं उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुपालन में 75 जनपदों में प्रत्येक जनपद से उच्च शिक्षा के 75 शिक्षकों का चयन करके उन्हें जनपद स्तर पर सम्मानित करने का आयोजन खीरी जनपद से युवराज दत्त महाविद्यालय में किया गया। उ०प्र० शासन एवं लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा युवराज दत्त महाविद्यालय, लखीमपुर खीरी के प्राचार्य डॉ० डी०एन० मालपानी को शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए जनपद खीरी का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। शिक्षक सम्मान करने के लिए शिक्षकों के चयन हेतु समिति गठित की गई जिसमें राजकीय महाविद्यालय पलिया के प्राचार्य डॉ० सूर्यप्रकाश एवं लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा नामित दो सदस्यों ने नोडल अधिकारी के निर्देशन में खीरी जनपद महाविद्यालयों के 75 शिक्षकों का चयन किया गया। चयनित शिक्षकों में लखीमपुर, गोला, पलिया, फत्तेपुर, महेवागंज, ओयल, धौरहरा के महाविद्यालय जिसमें स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के शिक्षक भी चयनित किये गये। आज युवराज दत्त महाविद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि महाविद्यालय के पूर्व छात्र मा० सदर विधायक श्री योगेश वर्मा ने शिक्षकों को सम्मान पत्र एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर लखीमपुर, गोला, पलिया एवं शहर के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के शिक्षक भी सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में डॉ० विशाल द्विवेदी, डॉ० रेखा पाण्डे, डॉ० सुरचना त्रिवेदी, डॉ० डी०के० सिंह ने अपने उद्बोधन से सम्मान समारोह में शिक्षक की समाज एवं राष्ट्र निर्माण में भूमिका को रेखांकित किया। प्राचार्य डॉ० डी०एन० मालपानी ने सम्मान समारोह में उपस्थित सभी शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उत्तर प्रदेश शासन एवं लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के प्रति आभार प्रकट किया। समारोह का सफल संचालन युवराज दत्त महाविद्यालय की अंग्रेली विभाग की एसो० प्रोफेसर डॉ० नीलम त्रिवेदी ने किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |