लखीमपुर खीरी कोटेदार की दादागिरी से गरीब कार्ड धारकों को नहीं मिल पा रहा पूरा राशन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

लखीमपुर खीरी कोटेदार की दादागिरी से गरीब कार्ड धारकों को नहीं मिल पा रहा पूरा राशन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
लखीमपुर खीरी : ( अमरेन्द्र सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 6 – सितम्बर – 2021- सोमवार


             लखीमपुर खीरी कोटेदार की दादागिरी से गरीब कार्ड धारकों को नहीं मिल पा रहा पूरा राशन

कोटेदार की दादागिरी से गरीब कार्ड धारकों को नहीं मिल पा रहा पूरा राशन लखीमपुर खीरी। क्षेत्र रमिया बेहड़ ब्लॉक तहसील धौराहरा के ग्राम पंचायत सोहरिया के मजरा महादेव गांव में। कोटेदार इन्साद अली गरीब कार्ड धारकों के मुंह का निवाला छीनने में लगे में हुए हैं। आपको बताते चलें सोहरिया ग्राम पंचायत महादेव गांव में इन्साद अली के घर पर वितरण हो रहा है। जिसमें गरीब कार्ड धारकों को एक यूनिट पर 5. किलो गल्ला ना देकर सिर्फ 4. किलो गल्ला देते हैं। गरीब कार्ड धारक इस हुए परेशान कार्ड धारकों ने बताया की पिछले कई महीनों से एक यूनिट पर 4 किलो प्रति गल्ला मिलता है। कुछ कार्ड धारकों को और अंतोदय कार्ड धारकों को ने बताया अंतोदय कार्ड पर कभी 28 किलो गल्ला मिलता है तो कभी 30 किलो। जबकि अंतोदय कार्ड धारकों का गल्ला 35 किलो आ रहा है सरकार द्वारा। और कोटेदार के कांटा द्वारा वजन किया गल्ला 1 किलो पर 100. ग्राम गल्ला कम मिलता है। इस बात की जानकारी इस प्रकार हुई कार्ड धारक गल्ला लेकर गया और उसने अपने घर पर गल्ला वजन किया तो 1. किलो पर 100. ग्राम गल्ला कम पड़ा। और कार्ड धारकों का ये भी कहना है कि कभी-कभी कई बार अंगूठा वितरण मशीन पर लगवा लेते हैं। उसके बाद कुछ कार्ड धारकों को जो उनके खास हैं उन्हें गला दे देते हैं। और कुछ कार्ड धारकों को अंगूठा लगने के बाद भी गल्ला नहीं मिल पा रहा है। सरकार का कहना है वितरण पूरा होने के बाद बचा हुआ गला गरीबों को वितरण किया जाए। मगर ये कोटेदार बचे हुए गल्ले की कालाबाजारी करते हैं। कोटेदार के घर आज जब में महादेव गांव पहुंचा तो वहां पर इन्साद अली के घर के कुछ लोगों ने बताया आप जैसे पत्रकार यहां बहुत आते हैं और में सभी कार्ड धारकों को 4 किलो गल्ला एक यूनिट का देता हूं। आपको जो करना है कर लो जाकर। और जिससे आप शिकायत करना चाहते हैं कर दीजिए मुझे कोई परवाह नहीं है। कोटेदार के घरवालों ने कहा आगे अधिकारियों से बात करके जो भी होगा में सेटलमेंट कर लूंगा। इन्साद अली कोटेदार के घर वालों को किसी भी कार्रवाई का कोई डर नहीं है। महादेव गांव वालों का कहना है इस कोटे को किसी अन्य ईमानदार व्यक्ति को दिया जाए। जिससे गरीब कार्ड धारकों को उनका पूरा गल्ला मिल सके। में कोटा वितरण सप्लाई स्पेक्टर से कहना चाहता हूं कि एक बार महादेव गांव आकर कोटा का निरीक्षण करें और गरीब कार्ड धारकों को जो पूरा गल्ला नहीं मिल पा रहा है। गरीब कार्ड धारकों से बात करके गरीब कार्ड धारकों की परेशानी सुने। मेरा आला उच्च अधिकारियों से निवेदन है। की सरकार जो योजना दे रही है उस योजना को गरीबों को दिलाने का प्रयास करें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!