लखीमपुर खीरी जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने किया शिक्षकों का सम्मान – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

लखीमपुर खीरी जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने किया शिक्षकों का सम्मान

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
लखीमपुर खीरी : ( अमरेन्द्र सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 6 – सितम्बर – 2021- सोमवार


                     लखीमपुर खीरी जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने किया शिक्षकों का सम्मान

बेसिक व माध्यमिक शिक्षकों के सम्मान में आयोजित हुआ भव्य समारोह, सम्मानित हुए शिक्षक जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने किया शिक्षकों का सम्मान शिक्षक सम्मान समारोह ज़िले में 80 बेसिक शिक्षक व 80 माध्यमिक शिक्षक हुए सम्मानित लखीमपुर खीरी 05 सितंबर 2021 : रविवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वावधान में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय अजमानी इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सदर योगेश वर्मा, जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, नोडल अधिकारी रंजन कुमार ने डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया, सीडीओ अनिल सिंह व सीएमओ डॉ शैलेंद्र भटनागर की मौजूदगी में दीप जलाकर व मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।कार्यक्रम के शुरू में शिक्षिका सरोजिनी सिंह व उनकी टीम ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। बीएसए लक्ष्मी कांत पांडेय ने कार्यक्रम की रूपरेखा, आवश्यकता व प्रासंगिकता की जानकारी दी। भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देकर सम्मानित होने वाले शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने मौजूद शिक्षकों की अपील की कि सरकार की सोच व उम्मीद के अनुरूप शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान करे। कार्यक्रम में विधायक सदर योगेश वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, कमिश्नर रंजन कुमार, डीएम अरविंद कुमार चौरसिया, सीडीओ अनिल सिंह ने बेसिक शिक्षा परिषद के 80 शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य व उनके अभिनव प्रयासों हेतु सम्मानित किया गया।नोडल अधिकारी/आयुक्त,लखनऊ मंडल-लखनऊ रंजन कुमार ने कहा कि शिक्षक की हमारे जीवन में महती भूमिका है। सीएम के निर्देश पर प्रदेश के सभी जनपदों में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया जा रहा। शिक्षकों के बीच आकर खुशी महसूस कर रहा हूं। शिक्षक विद्यार्थियों को इस प्रकार शिक्षित करें कि वह मंत्रमुग्ध हो जाए। शिक्षक बच्चों में विषयवस्तु की समझ पैदा करें। पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ उन्हें संस्कारपरक शिक्षा दी गई। अपने जीवन में शिक्षकों की बड़ी भूमिका बताइ। उन्होंने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की आवश्यकता व प्रासंगिकता बताई। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सुदूरवर्ती गरीब बच्चों के लिए यह योजना संजीवनी साबित हो रही है। डीएम अरविंद कुमार चौरसिया ने कहा कि सरकार के निर्देश पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है। देश के भविष्य की जिम्मेदारी आपके कंधों पर है। उन्होंने सम्मानित आने वाले शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। कहा कि प्रदेश में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई अभ्युदय योजना में अपना अप्रतिम योगदान एवं सृजनकर्ता आयुक्त, लखनऊ मंडल रंजन कुमार का मार्गदर्शन व आशीर्वाद प्राप्त हुआ। गुरु का जीवन में बड़ा सर्वोच्च स्थान है, जो हमारे जीवन को एक नई दिशा देते है। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक उत्तम पांडेय व रितु अवस्थी ने किया। कार्यक्रम के अंत में बीएसए ने आभार ज्ञापित किया।कार्यक्रम में सीडीओ अनिल सिंह, सीएमओ डॉक्टर शैलेंद्र भटनागर, डायट प्राचार्य डॉ ओपी गुप्ता, बीएसए लक्ष्मी कांत पांडेय, प्रशासनिक अधिकारी, लखनऊ मंडल बेसिक संजय शुक्ला, उप जिलाधिकारी सदर डॉ अरुण कुमार सिंह सहित सभी खंड शिक्षा अधिकारी एवं बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।गुरु नानक इंटर कॉलेज में हुआ शिक्षक सम्मान समारोह, कमिश्नर ने किया माध्यमिक शिक्षकों को सम्मानित माध्यमिक शिक्षा परिषद के तत्वावधान में गुरु नानक इंटर कॉलेज में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ नोडल अधिकारी रंजन कुमार, डीएम अरविंद कुमार चौरसिया, सीडीओ अनिल सिंह ने दीप जलाकर, पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने कार्यक्रम की रूपरेखा आवश्यकता एवं प्रासंगिकता की जानकारी दी। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विगत 05 वर्षों में शिक्षा विभाग की उपलब्धियां बताई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नोडल अधिकारी रंजन कुमार ने शिक्षक दिवस पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने अच्छे शिक्षक बनने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा देकर राष्ट्र निर्माण के लिए जुट जाएं। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के जरिए गरीब बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है। गोविंद कालखंड के दौरान विभिन्न संचार माध्यमों के जरिए उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई गई। डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने कहा कि जीवन में शिक्षक की महती भूमिका है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी। शिक्षा के साथ उत्कृष्ट कार्य व अप्रतिम योगदान देने वाले शिक्षकों को आज सम्मानित किया जा रहा है। गुरु जीवन को दिशा देते हैं। विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए जिले भर में आज 80 माध्यमिक शिक्षक को प्रमाण पत्र एवं शाल भेंट कर सम्मानित किए गए। कार्यक्रम में एसडीएम सदर डॉ अरुण कुमार सिंह, डीआईओएस ओपी त्रिपाठी, बीएसए डॉ लक्ष्मी कांत पांडेय, गुरु नानक इंटर कॉलेज प्रबंध समिति के सेवक सिंह अजमानी सहित सभी जीआईसी व जीजीआईसी की प्रधानाचार्य सम्मानित होने वाले माध्यमिक शिक्षक मौजूद रहे।अभ्युदय योजना का सूत्रपात करने वाले आयुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ रंजन कुमार हुए सम्मानित आर्थिक दृष्टि से सुविधा विहीन एवं कोचिंग की फीस का वहन नहीं कर सकने वाले दूरदराज के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग एवं मार्गदर्शन हेतु अभ्युदय योजना का सूत्रपात करने वाले आयुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ रंजन कुमार को शिक्षक दिवस के अवसर पर डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया सीडीओ अनिल सिंह बीएसए व डीआईओएस ने माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!