मेरठ सरधना बाईपास से एक बड़ी खबर आ रही है दिन निकलते ही लगा भयंकर जाम
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
मेरठ : (राजीव नानू – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 7 – सितम्बर – 2021- मंगलवार
मेरठ सरधना बाईपास से एक बड़ी खबर आ रही है दिन निकलते ही लगा भयंकर जाम
मेरठ के थाना कंकर खेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत सरधना बाईपास से एक बड़ी खबर आ रही है दिन निकलते ही लगा भयंकर जाम लगा रहता है इस चौपालें पर हर रोज जाम का झमेला और इस चौपालें पर रहें ड्यूटी पर तैनात ट्रेफ़िक पुलिस वालों के भी छूट जाते हैं पसीने पसीने और कभी कभी तो यहां पर वीआईपी तक भी फंसे रहते हैं जाम में और कभी कभी तो एम्बूलैंस भी फंस जाती है जाम में और आने जाने वालों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और सरधना बाईपास की जगह मुसाफिरों को खिरवा रोड से होकर गुजरना पड़ता है जाम के कारण और कभी कभी तो मिडिया कर्मियो को भी रोका जाता है कवरेज करने के लिए।
क्राइम रिपोर्टर राजीव नानू जिला मेरठ से
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |