समस्तीपुर हत्या,लूट का पर्याय बना 8 कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

समस्तीपुर हत्या,लूट का पर्याय बना 8 कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
समस्तीपुर : (जकी अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 9 – सितम्बर – 2021- गुरुवार


                       समस्तीपुर हत्या,लूट का पर्याय बना 8 कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ज़िले का टॉप टेन अपराधी भी है शामिल। समस्तीपुर जिला सहित नालंदा, बेगुसराय, पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली जिला का 20 से अधिक लूटकांड का पर्याय बना सरगना सहित 8 कुख्यात अपराध कर्मियों को समस्तीपुर पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर तीन आग्नेयास्त्रर, 7 कारतूस, तीन बाईक, 8 मोबाईल, एक सोने का चैन तथा लूट के एक लाख 4 हजार रुपया के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। गिरफ्तार अपराधियों में गेंग के सरगना राजा उर्फ मनीष कुमार सिंह पिता राम प्रसाद सिंह साकिन नीरपुर मुफ्फसिल समस्तीपुर, राम बाबू राय पिता सिंघेश्वर राय साकिन बाघी मुकुंदपुर, मुफस्सिल थाना जिला समस्तीपुर, गोपाल पासवान पिता मुनेश्वर पासवान साकिन चक अशरफ मुफस्सिल थाना, दीपक पासवान, पिता शत्रुघन पासवान साकिन निकसपुर थाना उजियारपुर, सुजीत झा उर्फ सोनू मास्टर पिता प्रमोद झा, साकिन मोरवा डीह थाना मुसरीघरारी सभी समस्तीपुर जिला, अंकित ठाकुर पिता कृष्ण कांत ठाकुर साकिन रामपुर बघेल, सहदाई बुजुर्ग जिला वैशाली, निखिल गौरव पिता ललन कुमार सिंह साकिन बेला गोप, थाना गायाघाट जिला मुजफ़्फरपुर, सूरज सिंह उर्फ बंटी पिता विजय कुमार सिंह, साकिन बेला गोप, थाना गायाघाट जिला मुजफ्फरपुर जिला का रहने वाला बताया गया है। समस्तीपुर के सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दलसिंहसाराय दिनेश कुमार पांडे ने नगर थाना में संयुक्त रूप से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दलसिंहसराय राष्ट्रीय उच्च पथ पर 28 पर गत 23 अगस्त को दिन दहाड़े सुधा बिक्री केंद्र के मालिक सुनील राय और उनके चालक मो0 पप्पू की हत्या कर लाखो रूपये की लूट मुफस्सिल थाना की शम्भु पट्टी स्थित एचपी गैस के प्रबन्धक को 1 सितम्बर को दिन दहाड़े गोली मारकर घायल करने के उपरांत 12 हजार रुपया लूटने समस्तीपुर, मोरवा के सीएसपी संचालक से 3 लाख 80 हजार रूपए लूटने, नालंदा जिला स्थित बिंद थाना क्षेत्र में व्यवसाई की गोली मारकर हत्या करने, वैशाली जिला के बली गांव थाना, समस्तीपुर जिला के पूसा थाना स्थित गढ़िया चौक के पास एक महिला से 41 हजार रुपया लूटने, वैशाली जिला के सहदई ओपी, मुजफ़्फरपुर जिला के सकरा थाना क्षेत्र के सुजावलपुर में सीएसपी कर्मी से लूट, जमदाहा हर प्रसाद पेट्रोल पंप पर हुई लूट, समस्तीपुर मुफस्सिल थाना के बेला चौक, वैशाली जिला के बहुआरा पातेपुर स्थित किराना दुकान में हुई लूट, मुसरीघरारी थाना के गंगापुर में समूह कर्मी से हुई लूट, मुजफ़्फरपुर जिला के काजी इंडा में हुई बाईक लूट आदि में इन गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि इन अपराधियों को गिरफ्तारी हेतु पुलिस कप्तान मानव जीत सिंह ढिल्लो ने समस्तीपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रीतीश कुमार तथा दलसिंहसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार पांडे के संयुक्त नेतृत्व में सदर अंचल समस्तीपुर पुलिस निरीक्षक विक्रम आचार्य, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा, दलसिंहसराय थाना अध्यक्ष कुमार ब्रजेश, नगर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार राय, नंद किशोर यादव, के सी भारती, अनिल कुमार, संदीप पाल, विश्वजीत कुमार, ब्रजेश कुमार सिंह सभी पुलिस अवर निरीक्षक, सहायक अवर निरीक्षक परशु राम सिंह, विनय कुमार आदि को टीम संलग्न किया गया था। उन्होंने बताया कि इस गिरफ्तारी से हत्या, लूट का उदभेदन हुई है, वहीं शामिल अपराधियों कि गिरफ्तारी में सफलता हासिल कि है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में राजा उर्फ मनीष कुमार सिंह अपराधियों कि शीर्ष 10 में शामिल था। जिसे पुलिस अरसे से तलाश रही थी। उन्होंने यह भी बताया कि इन अपराधियों के गिरोह में संलग्न जो शिवहर और बेगुसराय जिला का रहने वाला है उसकी गिरफ्तारी हेतु सघन छपामारी जारी है। उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!