अयोध्या नाकाब पोश दबंगो ने गुंडई के बल एकान्त जगह ले जाकर किया जनलेवा हमला-पीड़ित शिव कुमार का आरोप
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
अयोध्या : (फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 9 – सितम्बर – 2021- गुरुवार
अयोध्या नाकाब पोश दबंगो ने गुंडई के बल एकान्त जगह ले जाकर किया जनलेवा हमला-पीड़ित शिव कुमार का आरोप
नाकाब पोश दबंगो ने गुंडई के बल एकान्त जगह ले जाकर किया जनलेवा हमला-पीड़ित शिव कुमार का आरोप
अयोध्या जनपद के थाना तारुन छेत्र के कल्याणपुर छितौना गांव के निवासी शिवकुमार को नाकाब पोश बाइक सवार दबंगों द्वारा घर से जबरिया बाइक पर बैठाकर ले जाकर एकान्त जगह पर जानलेवा हमला कर बहुत मारा पीटा गया पीड़ित शिवकुमार का आरोप है कि आरोपियों ने उसे मारपीट कर बेहोश कर दिया था और उसे बेहोशी हालत में छोड़कर आरोपी भाग गए ,जिस सन्दर्भ में कार्यवाही हेतु लिखित शिकायती पत्र के साथ थाना तारुन में प्रार्थना पत्र दिया था ,लेकिन घटना के मुताबिक नही हो रही कार्यवाही पीड़ित शिवकुमार ने आरोप लगाते हुए कहां कि मै घटना के मुताबिक दिया था प्रार्थना पत्र जिस पर नहीं हो रही कार्यवाही, आरोपी गण निरन्तर दे रहे धमकी आरोपी गणों की करतूतो से पीड़ित का परिवार हैरान व परेशान है पीड़ित के घर की महिला ने आरोपों की किया पुष्टि।पीड़ित ने बताया कि संतोष जनक कार्यवाही न किया जाने से मै अपनी समस्या को लेकर एसपी महोदय के पास जाऊगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |