मेरठ विधानसभा सिवालखास क्षेत्र ब्लॉक रोहटा के अन्तर्गत गाँव पूठखास में सेक्टरों की कमेटी समीक्षा मीटींग
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
मेरठ : (शिव कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 111 – सितम्बर – 2021- शनिवार
मेरठ विधानसभा सिवालखास क्षेत्र ब्लॉक रोहटा के अन्तर्गत गाँव पूठखास में सेक्टरों की कमेटी समीक्षा मीटींग
मेरठ विधानसभा सिवालखास क्षेत्र ब्लॉक रोहटा के अन्तर्गत गाँव पूठखास में सेक्टरों की कमेटी समीक्षा मीटींग कि गयी बसपा पार्टी के नौ जवानो ने ठाना है 2022 में बसपा कि सरकार बनाने का वादा करते हुए कहा घर घर जाकर लोगों को बसपा कि विचार धारा बतायेगे विधानसभा अध्यक्ष रवि कुमार जाटव ने भाजपा पर साधा निशाना खूब जमकर कोसा और कहाँ कि भाजपा के सकता धारी लोगों ने गरीब लोगों को ठगने का काम किया है और वर्तमान में रसोई गैस इतने दामो पर पहुँचा रखा है गरीब लोग भरवा नहीं सकते हैं और कहाँ खाने कि साम्रगी इतनी महगाई कर रखी है बसपा के नौ जवान और कार्यकर्ताओं बहुत काफीं साख्या में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष रवि कुमार जाटव सेक्टर प्रभारी मेरठ मण्डल सुभाष कुराली विधानसभा उपाध्यक्ष विकास रोहटा विधानसभा प्रभारी पहलाद सिंह प्रवेश शीप पुरा दर्शन रोहटा रवि रोहटा उमेश पूठ सोनू रोहटा सुरेन्द्र मौर्य रविन्द्र सिसोला केशव कुमार मोति रामपुर रामपाल जगेठी फूल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |