अयोध्या मृतक अशोक पांडे के घर पहुंचे विधायक पुत्र रुदौली आलोक चंद्र यादव व भाजपा नेता हरिकेश कुमार बब्बन शुक्ला
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
अयोध्या : ( गोपीनाथ रावत – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 111 – सितम्बर – 2021- शनिवार
अयोध्या मृतक अशोक पांडे के घर पहुंचे विधायक पुत्र रुदौली आलोक चंद्र यादव व भाजपा नेता हरिकेश कुमार बब्बन शुक्ला
मृतक अशोक पांडे के घर पहुंचे विधायक पुत्र रुदौली आलोक चंद्र यादव व भाजपा नेता हरिकेश कुमार बब्बन शुक्ला अमानीगंज- अयोध्या विकासखंड अमानीगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बोड़ेपुर निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक पांडे की कल रात रेल दुर्घटना से मृत्यु हो गई थी उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव बोड़ेपुर में आज 10:00 बजे परिवारी जन सगे संबंधी नात रिश्तेदार इष्ट मित्र के मौजूदगी में किया गया मृतक अशोक पांडे अभी हाल में हुए ग्राम पंचायत के चुनाव में 4 वोट से मात्र हार गए थे वह एक सामाजिक सरल सब के सुख दुःख में शरीक होने वाले सरल स्वभाव के थे उन्होंने जो ग्राम पंचायत व क्षेत्र में अपनी उदारता की छाप छोड़ कर चले गए हैं वह लोगों से भुलाई नहीं जाता उनका मुस्कुराता चेहरा हम सभी को हमेशा याद रहेगा उनकी मृत्यु से पूरे क्षेत्र में पसरा मातमी सन्नाटा परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल। अशोक पांडे की ससुराल धौरहरा मुकुंदहा रामलाल तिवारी का पुरवा मिल्कीपुर में पार्षद संजय तिवारी के यहां है संजय तिवारी मृतक अशोक पांडे के साले हैं संजय तिवारी के पिता बीमार थे उन्हीं को देखने मृतक अशोक पांडे जा रहे थे तभी रेल हादसे में उनकी मृत्यु हुई उधर संजय तिवारी के पिता की भी मृत्यु हो गई पार्षद संजय तिवारी को पिता और जीजा दोनों का पहाड़ जैसा दुःख एक साथ झेलना पड़ा इस दुःख की घड़ी में विधायक पुत्र रुदौली आलोक चंद्र यादव ,हरिकेश कुमार बब्बन शुक्ला ,अरविंद तिवारी पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की एवं अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |