राधा अष्टमी के लिए पूरनपुर से भंडारा हुआ रवाना
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
: (अमरेन्द्र सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 11 – सितम्बर – 2021- शनिवार
राधा अष्टमी के लिए पूरनपुर से भंडारा हुआ रवाना
राधा अष्टमी के लिए पूरनपुर से भंडारा हुआ रवाना राधा अष्टमी के पावन अवसर पर हर वर्ष बरसाना में होने वाला भंडारा इस साल भी राधा माधव संकीर्तन मंडल पूरनपुर की ओर से रवाना हुआ यह भंडारा 13 और 14 सितंबर को विशाल रूप में श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अतिथि गृह पर आयोजित किया जाएगा भंडारे को पूरनपुर से आज गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल ने झंडी दिखाकर जय जय श्री राधे ,जय जय श्री श्याम जयघोष के मध्य रवाना किया गया इस भंडारे में 2 दिन वहां पर पूरी कचोरी कढ़ी चावल सब्जी हलवा खीर पकौड़ी चाय रस विस्केट आदि लगभग 30 घंटे भंडारा अनवरत चलता रहेगा। श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल द्वारा यह 19वां भंडारा रवाना किया गया है। आज इस अवसर पर श्रीराधा बल्लभ गुप्ता मनमोहन खन्ना नवीन अग्रवाल संदीप खंडेलवाल वीरेंद्र कुमार अग्रवाल महेश गुप्ता छविनाथ सैनी राधेश्याम विनीत राजीव कश्यप रामू प्रजापति श्याम वर्मा राम गुप्ता संतोष वर्मा महेंद्र विनीत सोनू गुप्ता टिंकू कश्यप सहित अन्य को भक्तजन उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |