समस्तीपुर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कि कोविड -19 टीकाकरण की समीक्षा की – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

समस्तीपुर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कि कोविड -19 टीकाकरण की समीक्षा की

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
समस्तीपुर : (जकी अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 13 – सितम्बर – 2021- सोमवार


                           समस्तीपुर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कि कोविड -19 टीकाकरण की समीक्षा की

 

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कि कोविड -19 टीकाकरण की समीक्षा की। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड – 19 टीकाकरण कार्य की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में की गई। बैठक में निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन डीपीएम जीविका एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, जीविका के कर्मी एवं आईसीडीएस के कर्मी उपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा 30 सितंबर तक वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी टीकाकरण सत्र स्थलों पर द्वितीय डोज के लिए अलग से व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे और द्वितीय डोज को प्राथमिकता के साथ कराएंगे। सभी टीकाकरण सत्र स्थलों पर द्वितीय डोज के वैक्सिनेशन की नोटिस फ्लेक्स बोर्ड के माध्यम से गोचर स्थान पर प्रदर्शित करवाना सुनिश्चित करेंगे। यह जिम्मेवारी सिविल सर्जन समस्तीपुर और निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्व नियोजन की होगी। जिले में 81 टीकाकरण केंद्र चिन्हित किए गए हैं, जहां सेकंड डोज के 500 से ज्यादा डोज अभी शेष बचे हुए हैं। इन केंद्रों पर लोगों को वैक्सिनेशन हेतु मोबिलाइज जीविका की दीदियों द्वारा किया जाएगा। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को संयुक्त रूप से निर्देश दिया गया कि उन सभी सेंटरों का ड्यू लिस्ट संबंधित ब्लाक स्तरीय पदाधिकारी को देंगे और उनका वैक्सीनेशन करवाना सुनिश्चित करेंगे। आगामी टीकाकरण महा अभियान की सूचना आप लोगों को समय से पूर्व अच्छी तैयारी हेतु दी जाएगी। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड जीविका समन्वयक को निर्देश दिया गया कि जीविका दीदियों और आशा कार्यकर्ता के साथ एक बैठक कर ड्यू लिस्ट के लोगों का वैक्सीनेशन करना सुनिश्चित करेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!