थाना फरधान एक ही रात में दो घरों में चोरो ने की चोरी – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

थाना फरधान एक ही रात में दो घरों में चोरो ने की चोरी

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
थाना फरधान : (आमीन अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 13 – सितम्बर – 2021- सोमवार


                                               थाना फरधान एक ही रात में दो घरों में चोरो ने की चोरी
एक ही रात में दो घरों में चोरो ने की चोरी थाना फरधान छेत के ग्राम गुलरिहा खुर्द एक ही रात में दो घरो में चोरो ने की चोरी 1-जगदीश गौतम के घर मे चोरो कमरे में रखी अलमारी की लॉक तोड़ कर अलमारी में रखी जेवर नगदी उठा ले गए घर के लोगो को सुबह जब कमरे का दरवाजा खुला देखा तब पता चला कि चोरी हो गई 2, तारुन वर्मा के घर के कमरे में रखा बक्शा के ताले खोल कर बक्से में रखा जेवर ले गए साथ मे 45000 हजार रुपए जो लड़के के फीस जमा करने के लिए रखे थे उड़ा ले गये घर में सो रहे बड़े लड़के बहु कान में पहने कुंडल को नोचने उनकी चारपाई के पास गया तब तक बहु की आँख खुल गई तब गांव के सरवन कुमार को पहचान लिया तब पुलिस को सूचना दी घटना एस्थल से एक पारश मिली थी उसमें athhar फ़ोटो राशासन कार्ड मिला है नूर मोहम्मद खर्वहा न, 1 का पता चलता है थाना फरधान में पूछ तात चल रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!