शारदा सहायक नहर की पटरी का जबरदस्त हो रहा कटाव भारी वर्षा के कारण सूचना के बाद भी नहीं पहुंचा प्रशासनिक अमला
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
अमानीगंज अयोध्या : ( फूलचंद्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 19 – सितम्बर – 2021- रविवार।
शारदा सहायक नहर की पटरी का जबरदस्त हो रहा कटाव भारी वर्षा के कारण सूचना के बाद भी नहीं पहुंचा प्रशासनिक अमला
अमानीगंज अयोध्या – जनपद अयोध्या के अंतर्गत थाना खंडासा क्षेत्र के ग्राम पंचायत टण्डवा गांव के पास स्थित झमाझम बारिश के बीच शारदा सहायक नहर पर बनी कदम पुलिया के पास बड़े पैमाने पर नहर का कटान हो रहा है ।नहर की पटरी के कटान की जानकारी ग्रामीणों को तब हुई जब ग्रामीण बृहस्पतिवार को सुबह दिशा मैदान के लिए नहर की पटरी पर गए हुए थे। तब ग्रामीणों ने देखा नहर की पटरी का आधा हिस्सा नहर के तेज पानी के बहाव के कारण पटरी कट कर गिर रही है तथा शेष बचे हिस्से पर पानी का जबरदस्त दबाव बना हुआ है ।ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमर प्रताप सिंह को दी जानकारी मिलने के बाद हो रही तेज बारिश के बीच ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मौके पर पहुंचकर नहर की पटरी पर हो रहे कटान के संबंध में पहले तो खंडासा पुलिस को सूचना दी फिर इसके बाद इसकी जानकारी नहर विभाग के प्रशासनिक अधिकारी को भी दे दी गई है और उसके बाद मिल्कीपुर तहसील के एसडीएम दिग्विजय प्रताप सिंह को भी जानकारी दे दी गई है सीयूजी नंबर पर और कटान की फोटो भी भेज दी गई है लेकिन 24 घंटे बीतने वाला है तहसील का कोई प्रशासनिक अमला नहीं दिखाई पड़ा ।लेकिन इस विभाग के प्रशासनिक अधिकारी को सूचना देने के बाद तक अभी तक कोई जिम्मेदार अधिकारी देखने नहीं आया कहां हो रहा है कटान कहां नहीं यह है जनपद अयोध्या की जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों का जीता जागता उदाहरण है शारदा सहायक नहर विभाग के प्रशासनिक अधिकारी को 24 घंटा का समय बीत गया है लेकिन अभी तक उनको समय नहीं मिला है देखने के लिए कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा है मुख्यमंत्री का दावा है जहां कहीं पर जल वृष्टि का प्रकोप हुआ हो वहां पर तहसील प्रशासन का अमला पहुंचना अनिवार्य है और मुख्य मंत्री के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं शारदा सहायक नहर विभाग के प्रशासनिक अधिकारी यदि समय पर प्रशासन रहते हुए नहीं चेता तो पटरी टूट कर दोनों नहर एक में हो जाएगी ऐसा हो जाने पर शारदा सहायक नहर की पूर्वी पटरी पानी के तेज बहाव में आकर टूट जाएगी जिससे अमानीगंज बाजार, रामनगर टण्डवा, खड़सेपुर ,ओरवा, खदरा ,पल्ले पार चिरकी, मुड़रेवा ,आदि गांव का नहर के पानी की चपेट में आ जाएंगे सबसे जबरदस्त क्षेत्रीय किसानों का होगा नुकसान सारी फसल भी चौपट हो जाएगी और गरीब ग्रामीणों का कच्चा मकान भी गिर जायेगा फिलहाल शारदा सहायक अधिकारी अभियंता रजनीश गौतम से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मैं देखवा करके कार्य कराया जाएगा। लेकिन 24 घंटा बीत जाने के बाद कोई जिम्मेदारी नहीं पहुंचा ग्रामीणों में भय व्याप्त है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |