मेरठ में प्रथम बार आगमन हुवा जिनका सुभारती यूनिवर्सिटी पर इलू सीलू रेस्टोरेंट पर अपनी जनता पार्टी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
मेरठ : ( अमरपाल – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 20 – सितम्बर – 2021- सोमवार ।
मेरठ में प्रथम बार आगमन हुवा जिनका सुभारती यूनिवर्सिटी पर इलू सीलू रेस्टोरेंट पर अपनी जनता पार्टी
मेरठ अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव एडवोकेट सादाब खान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहमद माज अली व राष्ट्रीय महासचिव एड्वोकेट चंद्रभान सिंह का क्रान्तिधरा मेरठ में प्रथम बार आगमन हुवा जिनका सुभारती यूनिवर्सिटी पर इलू सीलू रेस्टोरेंट पर अपनी जनता पार्टी मेरठ के जिला अध्यक्ष एडवोकेट उपेन्द्र गौतम ने अमर जाटव जिला महासचिव अंकुश जाटव जिला सचिव राष्ट्रीय महासचिव आदेश नागौरी राष्ट्रीय महासचिव सुनील गौतम मण्डल महासचिव मोतीलाल सिंधानिया ने कविता बौद्ध नरेश कुमार शुभम कुमार मोनू कुमार सोनिया प्रकास कुलदीप सिंह व सैकड़ो साथियो ने फूल माला पहनाकर जोर दार सुवागत किया मुख्य महासचिव एडवोकेट सादाब खान ने कहा हम देश मे मजलूमो पीड़ितों की लड़ाई एकजुट होकर लड़ने निकले हम देश के सभी बहुजनो जिसमे sc, st ,ओबीसी ओर माइनॉरिटी जिसमे मुस्लिम सिख बौद्ध आदि के लोग आते है जो इस देश के मूलनिवासी है उनको इस देश का शासक बनाने निकले है जिसकी मुहिम की शुरूवात हमारी पार्टी मेरठ की क्रान्तिधरा से कर रही है उन्होंने कहा हम छोटी छोटी पार्टियों को एक महागठबन्धन बना रहे है जिसमे सिर्फ और सिर्फ मूलनिवासी समाज को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा जो हजारो वर्षो से मनुवादियो का गुलाम रहा और भारत से स्वतंत्र होने के लगभग 74 साल बाद भी एक प्रकार से गुलाम ही है उनको उनको सभी हक अधिकार नही मीले जिसके वो अधिकारी है उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों को संगठन मजबूत कर 2022 के चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आहवान किया मेरठ के जिला अध्यक्ष उपेन्द्र गौतम एड्वोकेट ने कहा हमारी टीम गांव गांव जाकर बहुजन समाज को एकजुट करेगी और ओर इस देश से मनुवादी सरकार को उखाड़ फैकने में सहयोग करेगी और जो भी प्रत्यासी यहाँ से लड़ाये जाएंगे उनको जिताकर भेजने का काम हम करेंगे इसके बाद अपनी जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे पूरे जोश खरोश के साथ लगाए गए और सभी लोग आई0 आर0 पी0 एफ0 इंडियन रीजनल पार्टीज ऑफ फ्रंट की सहयोगी पार्टी भारतीय वीर दल के स्थापना दिवस सम्मेलन में पहुँचे जहाँ राष्ट्रीय वीर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कसाना जी ने सभी का जोरदार स्वागत किया उस सम्मेलन में लोकतंत्र बचाओ पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष हरयाणा के पूर्व सांसद राजकुमार सैनी भी आये थे और अन्य पार्टियों के नेता वहाँ उपस्थित थे जिसमे राजकुमार सैनी ने बहुजन समाज को आडम्बर ओर पाखण्ड से निकलकर एकजुट होकर बहुजन सरकार बनाने के लिए आहवाहन किया और उन्होंने बताया कि 26 सितम्बर से महागठबन्धन का एक रथ मुरादाबाद से चलना शुरू होगा जो सभी जिलों से गुजरता हुवा मेरठ भी पहुँचेगा अंत मे सभी बहुजन नेताओ की आगे बहुजन को एकजुट कर अपनी सरकार बनाने के अपने आगे के प्लान पर चर्चा हुई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |