मेरठ भगवान गणेश जी की मूर्ति को गंगनहर में विसर्जन किया हजारों श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता ढोहल
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
मेरठ : ( राजीव नानू – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 20 – सितम्बर – 2021- सोमवार ।
मेरठ भगवान गणेश जी की मूर्ति को गंगनहर में विसर्जन किया हजारों श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता ढोहल
गंगनहर नानू पुल पर दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने श्री भगवान गणेश जी की मूर्ति को गंगनहर में विसर्जन किया हजारों श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता ढोहल और नगाड़ों के साथ सभी आते हैं रोज लगा रहता है मेला गंगनहर नानू पुल पर कभी कभी तो इतनी भीड़ हों जाती है कि जाम भी लग जाता है ढोहल व नाव वालों की हो रही है चांदी चांदी ईनाम में मिल जाते हैं हजारों हज़ारों रुपए टैक्टरो व ट्रोलीयो में सवार होकर आंतें और कभी कभी तो भैंसा बुग्गी वह तीन पहियों रिक्से में आ रहें हैं श्रद्धालु यह त्योहार देश के महाराष्ट्र में बनाया जाता था मगर अब यूपी वाले भी जोरों सोरो से बना रहे हैं इस त्योहार को।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |