निघासन दिनांक 19 अप्रैल दिन रविवार निघासन में भीम आर्मी की बैठक संपन्न हुई
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
निघासन : ( अमरिंदर सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 20 – सितम्बर – 2021- सोमवार ।
निघासन दिनांक 19 अप्रैल दिन रविवार निघासन में भीम आर्मी की बैठक संपन्न हुई
निघासन लखीमपुर खीरी दिनांक 19 अप्रैल दिन रविवार निघासन में भीम आर्मी की बैठक संपन्न हुई जिसमें 340 से अधिक लोगों ने भीम आर्मी की सदस्यता ग्रहण की इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भीम आर्मी यूनिट लखीमपुर विधानसभा संरक्षक कवि राहुल सोनी कर रहे थे जिसमें सैकड़ों लोग मौजूद साथ ही जिला यूनिट से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रतिनिधि व जिला संरक्षक माननीय सर्वजीत सिंह जी, भीम आर्मी जिला अध्यक्ष एडवोकेट अनूप कुमार जी, जिला प्रभारी मोनिस खान जी, जिला उपाध्यक्ष मुनीस खान जी साथ में आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम जी, पार्टी से जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरजीत सम्राट जी,पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता सचिन सिंह नितिन जी एवं भीम आर्मी विधानसभा अध्यक्ष,प्रभारी दीपक, व दिनेश जी साथ में विधानसभा की संपूर्ण टीम उपस्थित रहे सिंगाही नगर से राजेश कुमार गौतम जी को नगर प्रभारी व अकबर अली जी नगर अध्यक्ष । निघासन नगर से गुड्डू कुमार गौतम जी को नगर प्रभारी व राहुल चौधरी को नगर अध्यक्ष निघासन ब्लाक से इंजीनियर सुनील कुमार जी को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया साथ में कई सारी पंचायतों का भी गठन किया गया जिससे पंचायत प्रभारी व पंचायत अध्यक्ष नियुक्त किये गये 340 लोगों ने सदस्यता ली सभी लोगों को नीला गमछा माननीय राहुल सोनी जी के द्वारा भेंट किया गया सभी लोगों को जिला टीम व विधानसभा टीम ने गमछा पहना कर सदस्यों का स्वागत किया एवं समस्त बहुजन समाज से अपील की गई कि आप सभी लोग भीम आर्मी को निघासन विधानसभा में एक मजबूत स्थित में समाज को एकत्रित करें मजबूत करें संगठन को और भी आगे बढ़ाएं इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या देखने को मिली।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |