रायबरेली लाभार्थी को नही मिल रहा आवाश
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
रायबरेली: (रामलखन गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 21 – सितम्बर – 2021- मंगलवार ।
रायबरेली लाभार्थी को नही मिल रहा आवाश
लाभार्थी को नही मिल रहा आवाश रायबरेली के अंतर्गत सरेनी ब्लाक के कंजास ग्राम सभा के कंजास गाँव में रहने वाले विनय पुत्र प्रहलाद पिछली दो पंचवर्षीय प्रणाली से आवास के पात्र है। विनय ने भूतपूर्व प्रधानों से आवास के लिए आग्रह किया परन्तु प्रधानों से आश्वासन के शिवाय कुछ नहीं मिला। कुछ दिनों से तेज बारिष होने के कारण विनय का घर पूरी तरह से गिर गया ।अब विनय छप्पर के नीचे परिवार सहित रह रहा है। इतना कुछ होने पर भी नही लेखपाल पात्र के घर पहुँचे नही सेकेट्री ।न जाने कब तक विनय आवास मुहैया कराया जायेगा ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |