अयोध्या पीड़ित का परिवार न्याय की आस में अधिकारियों की चौखट पर घिस रहा ऐडियां
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
अयोध्या : ( फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 22 – सितम्बर – 2021- बुधवार ।
अयोध्या पीड़ित का परिवार न्याय की आस में अधिकारियों की चौखट पर घिस रहा ऐडियां
दलित की भूमि पर अवैध तरीके से कब्जेदारों की नजर आबादी की भूमि पर स्थित शौचालय को तोड़वाकर रास्ता कायम करने की मुहिम ग्राम प्रधान की ओर से किया जा रहा कुत्सित प्रयास पीड़ित का परिवार न्याय की आस में अधिकारियों की चौखट पर घिस रहा ऐडियां बीकापुर अयोध्या बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हैदरगंज थाना क्षेत्र के बैंती कला ग्राम पंचायत की आबादी की भूमि पर स्थित दलित के मकान सहित सहन की भूमि पर गांव के ही दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने का प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। यही नहीं ग्राम प्रधान द्वारा दबंगों के प्रभाव में आकर सड़क पटाई कराए जाने के नाम पर आबादी भूमि स्थित शौचालय को हटवाने का भी कुचक्र रचा जा रहा है। सूत्रो द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक पंचाराम पुत्र स्वर्गीय जगदीश कोरी ग्राम बैती कला थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या का स्थाई निवासी है। उसकी जमीन को विपक्षी हृदय राम पुत्र प्रसादी व उसके परिवार को लोगों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। जबकि उसके द्वारा विपक्षीगण के जबरन कब्जा करने के संबंध में करीब 2 साल पहले तहसील में प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिस पर राजाराम कानूनगो एवं लेखपाल द्वारा स्थलीय जांच में पाया गया था कि भूमि पर पीड़ित का पुश्तैनी कब्जा है और आबादी की भूमि है। विपक्षी द्वारा अपने खेत में नया घर बना कर पीड़ित की पुस्तैनी आबादी भूमि में जबरन कब्जा करने की नियत से करीब 2 वर्षों से विवाद किया जा रहा है। अवैध कब्जे दारों का कहना है कि यदि इस जमीन हमको नहीं दोगे तो तुमको किसी गंभीर मुकदमे में फंसा देंगे। विपक्षी द्वारा ग्राम प्रधान व उनके सहयोगियों को मिलाकर बलपूर्वक जबरन शौचालय को तोड़कर रास्ता देना चाह रहे हैं। पीड़ित कब्जेदार द्वारा शिकायती पत्र देकर अधिकारियों से न्याय की गुहार की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |