सुल्तानपुर पीड़ित परिवार इस घटना से दुखी है खुले अशियाना में रहने के लिए मजबूर सा हो गया है
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
सुल्तानपुर : ( शौरभ गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 24 – सितम्बर – 2021- शुक्रवार ।
सुल्तानपुर पीड़ित परिवार इस घटना से दुखी है खुले अशियाना में रहने के लिए मजबूर सा हो गया है
सुल्तानपुर जिले के तहसील व थाना दोस्तपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत सहिनवा निवासी मुनिराज पुत्र मंहगू ,अनुजाति के गरीब निर्धन परिवार के बताए जा रहे है, जिनका आवासीय कच्चा मकान बीते दिनांक 12 सितम्बर को रात मे ही रिमझिम बरसात के चलते भर भरा कर गिर पड़ा,मकान के गिरने से हताहत होने की कोई खबर नही है,पीड़ित परिवार के सदस्य बाल बाल बचे,पीड़ित परिवार के खाने पीने का राशन सामग्री मलबे मे दब गया,पीड़ित परिवार इस घटना से दुखी है,खुले अशियाना में रहने के लिए मजबूर सा हो गया है, सूचना पाकर पहुचें ग्राम प्रधान सभाजीत कनौजिया व लेखपाल द्वारा मौके की स्थिति जांच पड़ताल कर ले जाया चुका है। पीड़ित का कहना है,जांच के उपरान्त पीडि़त को अभी तक उसे कोई सहायता राशि नही मिली है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |