आगरा सुलतानगंज की पुलिया विजय नगर कॉलोनी में बना हुआ रामबाबू हार्ट एंड मेडिटेशन सेंटर हॉस्पिटल में चल रहा था घोटाला
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
आगरा : ( यशपाल गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 25 – सितम्बर – 2021-शनिवार ।
आगरा सुलतानगंज की पुलिया विजय नगर कॉलोनी में बना हुआ रामबाबू हार्ट एंड मेडिटेशन सेंटर हॉस्पिटल में चल रहा था घोटाला
सुलतानगंज की पुलिया विजय नगर कॉलोनी में बना हुआ रामबाबू हार्ट एंड मेडिटेशन सेंटर हॉस्पिटल में चल रहा था घोटाला स्वास्थ्य लोगों को किया जा रहा था बीमार पीड़ित परिवार के स्वास्थ्य ताऊ को किया गया बीमार तीन-चार दिन से चलाता इलाज रामबाबू हार्ट एंड मेडिसिन सेंटर हॉस्पिटल मैं एक युवक ने पकड़ी चोरी यह की उपेंद्र सिंह निवासी घड़ी हर्राय मितावली एत्मादपुर आगरा का मूल निवासी हूं पता मैंने अपने शरीर की प्लेट काउंट टेस्ट कराई थी मैंने अपने डॉक्टर सुभाष चंद्र गुप्ता है जिसने गर्ग पैथोलॉजी के लिए पर्चा दिया था यह हॉस्पिटल श्रीमान रामबाबू आर्ट एंड मेडिसिन सेंटर के नाम से हॉस्पिटल चला रहा है डॉक्टर के कहने पर मैंने प्लेट टेस्ट कराने के लिए मुझे भेजा था यह कि डॉक्टर सुभाष चंद्र गुप्ता ने दिनांक 23/09/ 2021 को समय करीब 10:00 बज के 59 minute सुबह गर्ग पैथोलॉजी जी-1 मारुति प्लाजा 118 /8 संजय प्लेस आगरा को टेस्ट कराने के लिए भेजा था उस पर मेरी टेस्टिंग हुई थी तो मुझे डॉक्टर ने बताया कि तुम्हारी प्लैटर 16 हजार हैं उस बावत मुझे डॉक्टर ने हॉस्पिटल मैं भर्ती करने के लिए सलाह दी थी !यह कि उपरोक्त पैथोलॉजी टेस्ट के संतुष्ट ना होकर पुण्य अग्रवाल पैथोलॉजी एंड डिजिटल x-ray सेंटर सी -2/61 बाईपास रोड नियर होटल अंजुमन कमला नगर आगरा -5 पर मैंने अपने प्लेटें टेस्ट कराई थी तो इस रिपोर्ट में सही व सत्य आई थी कुल प्लेट 1.91.000/-आई थी यह रिपोर्ट सही वह सत्य हैयह कि प्रार्थी को डॉक्टर सुभाष चंद्र गुप्ता ने गर्ग पैथोलॉजी से मिलकर धोखाघड़ी देकर धन कमाने के उद्देश्य प्रार्थी से 270/ रुपए लिए थे और रिपोर्ट भी गलत आई थी डॉक्टर एवं पैथोलॉजी बेईमानीस से धन कमाया जा रहा है हॉस्पिटल और गर्ग पैथोलॉजी पर दोनों पर कार्रवाई हो और इन दोनों को सील कराएं ताकि की गरीब लोग बच सके।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |