समस्तीपुर :कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप में हुए लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

समस्तीपुर :कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप में हुए लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
समस्तीपुर :(जकी अहमद-ब्यूरो रिपोर्ट )


समस्तीपुर :कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप में हुए लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के विरसिंहपुर गांव स्थित दुकान के पास समस्तीपुर दरभंगा पथ पर गत 14 सितम्बर को दिन दहाड़े 11 : 15 बजे साई कृपा फ्यूल सर्विसेज गोपालपुर के मैनेजर से दो 2 लाख 51 हजार 3 सौ रूपये लूट कि घटना में पुलिस को जबरदस्त सफलता हासिल हुई। पुलिस ने अलग अलग छापामारी कर घटना में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लूटे गए रूपये में से 32 हजार 4 सौ जहां बरामद किया है वहीं घटना में प्रयुक्त एक पल्सर बाईक, चार मोबाईल की बरामद कि है। गिरफ्तार अपराधियों में सोनू कुमार पिता विश्वनाथ राय साकिन विरसिंहपुर, थाना कल्याणपुर रोशन कुमार पिता नरेश राय साकिन सारी टोला मन्निपुर थाना मथुरापुर ओपी, गौतम कुमार पिता राज कुमार राय, प्रवीण कुमार पिता राम विलास राय दोनों साकिन कुम्मीहरा थाना सरायरंजन के हैं। जिनके पास से क्रमश : 5 हजार रुपया नकद एक मोबाईल, पल्सर बाईक, 12 हजार रूपए नकद, 8 हजार 3 सौ नकद, 7 हजार रुपया नकद और एक मोबाईल बरामद किया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो0 शाहबान हबीब फाखरी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि घटना के दिन ही पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लो ने घटना को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन कर दिया था। टीम में मो0 शाहबान हबीब फाखरी, सदर अंचल पुलिस निरीक्षक विकर्म आचार्य, कल्याणपुर थाना के थाना अध्यक्ष प्रमानंद लाल कर्ण, सरायरंजन थाना अध्यक्ष राजा, राज किशोर राम, अनिल कुमार, संदीप कुमार पाल दोनों डीआईयू समस्तीपुर, ओम प्रकाश, राहुल कुमार के अतिरिक्त अन्य पुलिस कर्मी को टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने बताया कि तकनिकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन के आधार पर अपराधी सोनू कुमार की संलिप्तता सामने आई है।
इसे तत्क्ष्ण गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि उसी के निशानदेही पर अन्य तीन अपराधियों के गिरफ्तारी हो सकी। उन्होंने कहा कि इस घटना में सोनू कुमार ही लाईनर का काम किया था। उन्होंने यह भी बताया कि लूटे गए शेष रूपये कांड में प्रयुक्त अन्य बाईक की बरामदगी हेतु छापामारी जारी है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!