अयोध्या समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने बूथ सं.24 ग्राम पंचायत रामनगर टड़वा में किया बूथ कमेटी का गठन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
अयोध्या : (फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 27 – सितम्बर – 2021-सोमवार ।
अयोध्या समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने बूथ सं.24 ग्राम पंचायत रामनगर टड़वा में किया बूथ कमेटी का गठन
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने बूथ सं.24 ग्राम पंचायत रामनगर टड़वा में किया बूथ कमेटी का गठन अमानीगंज -अयोध्या विकासखंड अमानीगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रामनगर टड़वा बूथ संख्या 24 में पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने बूथ कमेटी का किया गठन बूथ कमेटी प्रभारी कक्कू रावत को बूथ सह प्रभारी महावीर रावत को बनाया। उपस्थित रहे बूथ कमेटी गठन में राम लहू यादव ने 2022 में अखिलेश यादव की सरकार व मंत्री को विधायक बनाकर मंत्री बनाने की जनता से अपील की।पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने भाजपा सरकार में अधिकारी बेलगाम है और प्रशासन व सरकार हर मुद्दे पर फेल है जिस क्षेत्र में देखा जाए उस क्षेत्र में भाजपा सरकार नाकाम है इससे नौजवान, छात्र, किसान ,व्यापारी सभी त्रस्त हैं चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो, चाहे वह आवागमन के लिए सड़कों के क्षेत्र में हो, चाहे वह किसी सरकारी योजना में हो सब में धांधली और जनता का शोषण ही हो रहा है यह बात बूथ कमेटी में पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने कही बूथ कमेटी के दौरान अपने भाषण में चुम्मन लाल यादव ने गीत के माध्यम से सपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया, अमानीगंज ब्लांक अध्यक्ष सुभाष रावत के भाई रमेश रावत ने भी बूथ कमेटी में सरकार की उपलब्धियों को लोगों के बीच बताया। संचालन यदुनाथ यादव ने किया और अपने गीत के माध्यम से 2022 में सपा की सरकार बनेगी गीत के माध्यम से लोगों के बीच वाहवाही बटोरी कमेटी गठन के मौके पर विजय रावत ,अनुराग सिंह, पूर्व प्रधान साधूराम मोहम्मदपुर, मास्टर रामनाथ ,दशरथ रावत ,प्रेमचंद चौहान ,पंकज चौहान, माताएं बहने वा भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |