थाना खीरी जनपद लखीमपुर के ग्राम मल्लपुर में लाखो की चोरी अभीतक पुलिस ने नहीं किया दर्ज मुकदमा पीड़ित ने दिया डीएम एसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
लखीमपुर: ( उमेन्द्र वर्मा – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 27 – सितम्बर – 2021-सोमवार ।

थाना खीरी जनपद लखीमपुर के ग्राम मल्लपुर में लाखो की चोरी अभीतक पुलिस ने नहीं किया दर्ज मुकदमा पीड़ित ने दिया डीएम एसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र
मामला थाना खीरी जनपद लखीमपुर के ग्राम मल्लपुर का है पीड़िता मीना देवी पत्नी स्व0सुरेश सिंह निवासी ग्राम मल्लपुर थाना खीरी जनपद लखीमपुर खीरी की निवासनी है। पीड़िता के घर में दिनेश सिंह पुत्र बांकेसिंह व लवकुश सिंह पुत्र दिनेश सिंह जो ग्राम सरैया अकबरपुर थाना नींमगांव जनपद लखीमपुर का है ने दिनांक 24.09.2021 को रात्रि में घर में ताला तोड़कर प्रार्थिनी का घरेलू सामान व बर्तन- थारा एक नग, गगरा एक नग, थाली चार नग आदि जिसकी कीमत लगभग मु025000रूपये व पोती प्रतिभा का जेवर दादी माया देवी के पास रखा था जिसकी कीमत -हार लगभग मु0120000रूपये, झाला लगभग मु08000 रूपये अंगूठी मु010000 रूपये व नकदी मु050000 रूपये रात में चोरी करके ले गये । घटना वाले दिन पीड़िता घर पर नही थी और दिनेश सिंह पुत्र बांकेसिंह व लवकुश सिंह पुत्र दिनेश सिंह को उस दिन घर की रखवाली करने हेतु कह गई थी मौके का फायदा उठाते हुये चोरो ने किया चोरी पीड़िता ने किया थाना खीरी में चोरी
होने की शिकायत तो पुलिस ने पीड़िता के घर पर जाकर किया मौका मुआयना । और चोरो का हौसला इतना बढ़ गया की स्वयं चोरी का खुलासा खुद चोरो ने फ़ोन पर दिया बता। चोरो ने दिनांक 27.09.2021 को समय 12ः29 बजे दिन में चोराभियुक्त लवकुश ने फोन नं0 8009319568 से पीड़िता के भांजा अमित के फोन नं0 7752952279 पर फोन पर स्वंय बात करके बताया कि जेवर मेरे पास है। 10हजार रूपये नीमगांव थाना में दे चुका हॅू। चाहे जहाॅ भी शिकायत करलो मेरे खिलाफ कोई कार्यवाही नही होगी। जिसकी रिकाॅर्डिंगपीड़िता के पास साक्ष्य के रूप में सुरक्षित है। आज पीड़िता ने जिसकी शिकायत डीएम और एसपी खीरी से की है और शिकायत में बताया की चोर कोई बाहरी नहीं है बल्कि उसके जानने वाले करीबी ही है और नाम का खुलासा भी किया की चोरी करने वाले अभियुक्त काॅफी हेकड़ व गोलबन्ध व्यक्ति है और कई अन्य जगह भी चोरी पहले कर चुका है और तमन्चा के साथ भी पकड़कर पुलिस जेल भेज चुकी है। देखना है की खीरी पुलिस मुकदमा लिखती है या की ले-देकर मामला रफा दफा कर देती है।
ब्यूरो रिपोर्ट उमेन्द्र वर्मा लखीमपुर खीरी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |