अयोध्या संयुक्त किसान मोर्चा व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय आवाहन पर जगह जगह भारत बन्द कार्यक्रम – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अयोध्या संयुक्त किसान मोर्चा व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय आवाहन पर जगह जगह भारत बन्द कार्यक्रम

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
अयोध्या : ( फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 28 – सितम्बर – 2021-मंगलवार ।


          अयोध्या संयुक्त किसान मोर्चा व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय आवाहन पर जगह जगह भारत बन्द कार्यक्रम

संयुक्त किसान मोर्चा व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय आवाहन पर जगह जगह भारत बन्द कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद अयोध्या शहर में तथा ग्रामीण बाजारों को बंद कराने की मुहिम छेड़ी गई । अयोध्या जनपद में भारतीय किसान यूनियन संगठन द्वारा आज 27 सितंबर को केन्द्र सरकार द्वारा पारित तीनों कृषि कानूनों की वापसी और, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उपज को खरीदने की गारंटी कानून बनाने,और गन्ना मूल्य ₹500 प्रति कुंतल निर्धारित करने, जनपद अयोध्या में विकास के नाम पर की जा रही भूमि अधिग्रहण व ध्वस्त किए जा रहे दुकान/ मकानों का उचित मुआवजा दिलाने की प्रमुख मांगे सहित, भाकियू जिला उपाध्यक्ष अरविंद यादव पर दूषित मानसिकता के चलते लगाए गए गुंडा एक्ट को समाप्त करने आदि मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय आवाहन पर भारत बन्द कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद अयोध्या में शहर तथा ग्रामीण बाजारों को बंद कराया गया और ट्रैक्टरों तथा मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों से प्रदर्शन करते हुए मार्गों को भी जाम किया गया। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता पदाधिकारी व किसान शंकरगढ़ बाजार में इकट्ठा होकर सैकड़ों ट्रैक्टरों , मोटरसाइकिलों तथा अन्य चार पहिया वाहनों पर सवार होकर सरकार विरोधी जमकर नारे बाजी भी की गई , प्रदर्शन करते हुए, तीनों कृषि कानूनों की वापसी और एम एस पी पर कानून बनाने की मांग करते हुए, जनपद अयोध्या में की जा रही भूमि अधिग्रहण व तोड़े जा रहे मकानों/ दुकानों का उचित मुआवजा देने, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाए गया गन्ना मूल्य जो बहुत ही कम है,जिसे बढ़ाकर 500 रूपयें प्रति कुंतल गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग करते हुए चौक होते हुए गांधी पार्क पहुंचना चाह रहे थे और दुकानों को बंद करा रहे थे की जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ रीड गंज चौराहे के पास बैरीकेटिंग करके आंदोलनकारियों को रोक लिया पुलिस प्रशासन और भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं में काफी नोकझोंक धक्का- मुक्का होने और आंदोलनकारियों द्वारा जिद करने के बाद भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करके पुलिस लाइन लाया गया गिरफ्तारी देने वालों किसान नेता में 1- घनश्याम वर्मा,2- सूर्यनाथ वर्मा, 3-अरविंद यादव,4- भागीरथी वर्मा, 5-शोभाराम यादव,6- मस्तराम वर्मा ,7-मोहम्मद अली,8- जगदीश यादव, 9-मुकेश मौर्य,10- विकास वर्मा,11- रामगोपाल मौर्य,12- तिलक राम गुप्ता ,13-राम जगत यादव,14- जगन्नाथ पटेल,15-जगतपाल सिंह16-अलगूयादव, 17-कालिका गौड़ 18- मंगरु साहू 19-रामकुमार वर्मा20- राजमणि यादव 22-आदर्श वर्मा,23-राम अवध किसान24- शत्रुघ्न यादव25- बृजेश यादव26- सुकाई वर्मा,27-ओर संतोष वर्मा 28-सोनू यादव29- रामशुभावन, 30-संत कुमार,31- चंदू पटेल 32-श्रीराम यादव 33-राज बहादुर वर्मा34- कृष्ण प्रसाद वर्मा 35-वीरेंद्र यादव 36-हरिश्चंद्र यादव37- घनश्याम यादव38- राजेश यादव 39-अमित यादव 40-शुभम यादव 41-विपुल वर्मा 41-अमरनाथ रावत42- राम वचन43 लीलावती 44-श्रीमती लक्ष्मी 45-मंजू देवी46-, श्रीमती, 47-फुलेसरा48-, प्रभावती49- कैलाशपति सहित132 भाकियू कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी जनपद की पूरा बाजार, माया बाजार, गोसाईगंज, तारुन, जाना बाजार, रामपुर भगन, बीकापुर सोहावल तथा अन्य बाजारों में बंदी का असर रहा

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!