मैनपुरी आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दौड़ का किया गया आयोजन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
मैनपुरी : ( अवनीश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 01 – अक्टूबर – 2021-शुक्रवार ।
मैनपुरी आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दौड़ का किया गया आयोजन
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दौड़ का किया गया आयोजन मैनपुरी नेहरू युवा केंद्र मैनपुरी की जिला युवा अधिकारी सोनाली नेगी के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत संपूर्ण जिले में मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत संपूर्ण जिले में फिट इंडिया फ्रीडम इंडिया स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन कराया जा रहा है। इसी क्रम में आज विकास खंड सुल्तानगंज के आदर्श बनवारी लाल स्मारक इंटर कॉलेज शिवपालपुर मे कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जहां सैकड़ों युवाओं ने आजादी का अमृत महोत्सव उल्लास के साथ मनाया, ग्राम वासियों को फिट इंडिया का संदेश दिया , स्वतंत्रता दौड़ का शुभारंभ राष्ट्रगान कर एवं युवाओं को फिट इंडिया की शपथ दिलाकर किया गया। प्रबंधक अजंट सिंह राजपूत ने हरी झंडी दिखाकर स्वतंत्रता दौड़ को रवाना किया । उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की सक्रियता अति महत्वपूर्ण है हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। शासन की मंशा अनुसार संपूर्ण देश में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । इसी क्रम में नेहरू युवा केंद्र मैनपुरी द्वारा भी संपूर्ण जिले में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजन किए जा रहे हैं। सफलता दौड़ का आयोजन किया जा रहा है ।जिससे गांव में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना बड़े और जनमानस को फिट इंडिया हेतु प्रेरित किया जा सके। प्रधानाचार्य नीलम राजपूत ने कहा खेलों से युवाओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। स्वस्थ शरीर के लिए व्यायाम अति आवश्यक है। इस मौके राष्ट्रीय स्वयं सेवी मोनू साहिल बलराम युवा मंडल अध्यक्ष अवनीश कुमार , बसंत कुमार ,अमन कुमार, धीरज, आलोक रोजी, सुमन आदि लोग उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |