यूपी के लखीमपुर में बड़ा बवाल-बनवीर पुर में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में हुआ बवाल
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
लखीमपुर खीरी : (उमेन्द्र वर्मा – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 03 – अक्टूबर – 2021-रविवार ।
यूपी के लखीमपुर में बड़ा बवाल-बनवीर पुर में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में हुआ बवाल
आंदोलन रत किसानों से केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के बेटे की गाड़ी से कई किसान घायल,आज लखीमपुर में DCM केशव मौर्य का भी कार्यक्रम था,मंत्री जी ने कुछ दिनों पहले किसानों को लेकर भड़काऊ बयान भी दिया था,तिकुनिया में तनाव है,मसला गम्भीर है!!
लखीमपुर खीरी : बताया जा रहा है कि 3 लोगों की मौत हुई है…8 घायल हैं. भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर से खीरी के लिए रवाना हो रहे हैं।
लखीमपुर खीरी अपडेट
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर से खीरी के लिए रवाना हो रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने देशभर के किसानों से अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा।
सांसद पुत्र की गाड़ी फुकी गई सांसद के प्रति किसानों में भारी आक्रोश लखीमपुर में पहले ही जारी किया गया था अलर्ट नहीं माने सांसद व डिप्टी सीएम पुलिस के लिए चुनौती बनी घटना।
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर बोला हमला
#नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/NhsPBRKahv
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 3, 2021
लखीमपुर खीरी में भाजपाइयों द्वारा गाड़ी से रौंदे जाने की घटना में गंभीर रूप से घायल किसान नेता श्री तेजिंदर सिंह विर्क जी से अभी थोड़ी बात हो पाई। उनकी अति गंभीर स्थिति को देखते हुए सरकार तुरंत उन्हें सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध कराए।
बस एक माँग मुख्यमंत्री इस्तीफ़ा दें। pic.twitter.com/V8FUgdZitQ
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 3, 2021
राहुल ग़ांधी कांग्रेस ने ट्वीट कर सरकार पर बोला हमला
lAKHIMPUR UPDATE
किसान नेता के अनुसार 5 किसानों की हुई है मौत जिसमे से 2 के शव जिला अस्पताल में मौजूद किसानों का कहना है शवों को चौराहे या हाईवे पर रख कर करेगे विशाल प्रदर्शन।
अजय मिश्रा के लड़के मोनू ने अपनी गाड़ी से आंदोलन में लोगो को गाड़ी से कुचला 7 8 लोगो के घायल होने की पुष्टि
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बनबीरपुर पर पहुंचने से पहले ही तिकुनिया में हुआ बड़ा बवाल, गाड़ी से कुचल गए हैं कई लोग, सांसद पुत्र की गाड़ी फुकी गई सांसद के प्रति किसानों में भारी आक्रोश लखीमपुर में पहले ही जारी किया गया था अलर्ट नहीं माने सांसद व डिप्टी सीएम पुलिस के लिए चुनौती बनी घटना में लगाई आग,
उपद्रवियों ने पत्रकारों पर किया जानलेवा हमला
खबर कवरेज करने गए पत्रकार सुरजीत सिंह चानी पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया जिसमें उन्हे गंभीर चोटें आई है।घटना के बाद लखनऊ से कमिश्नर और आई जी मौके के लिए निकल चुके थे।घायल पत्रकार को लखीमपुर किया रेफर कर दिया गया था।पत्रकार चानी की गाड़ी भी तोड़ी गई।उपद्रवियों के द्वारा किये गए हमले में तीन किसानों की मौत भी होने की खबर है।
lAKHIMPUR UPDATE: 8:30 PM
मझगई । मझगई के चौखडा फार्म निवासी सतनाम सिंह के 18 वर्षीय पुत्र लवपीरीत सिंह की तिकुनिया घटना में मौत । दो बहनों मे एकलौता भाई था । वहीं उसका दोस्त 19 वर्षीय प्रीत सिंह पुत्र सोबरन घायल । मृतक किसान के घर मचा कोहराम ।
Main Tream Media Ki khabar
लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुए भारतीय किसान यूनियन के राकेश सिंह टिकैत
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |