अयोध्या पासी समाज के पुरोधा अरविंद कुमार व धमसादीन रावत ने पूर्व प्रधान राजाराम रावत ड़ूड़ी के शांति भोज में रखे अपने विचार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
अयोध्या : ( गोपीनाथ रावत – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 0 4 – अक्टूबर – 2021-सोमवार ।
अयोध्या पासी समाज के पुरोधा अरविंद कुमार व धमसादीन रावत ने पूर्व प्रधान राजाराम रावत ड़ूड़ी के शांति भोज में रखे अपने विचार
पासी समाज के पुरोधा अरविंद कुमार व धमसादीन रावत ने पूर्व प्रधान राजाराम रावत ड़ूड़ी के शांति भोज में रखे अपने विचार अमानीगंज अयोध्या विकासखंड अमानीगंज क्षेत्र ग्राम पंचायत ड़ूड़ी में पूर्व प्रधान राजाराम रावत के शांति भोज में पूर्व प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार व पूर्व प्रधानाध्यापक धमसादीन रावत ने समाज को नई दिशा दी और अपनी समाज को जागृत करते हुए अपने बच्चों को अध्ययन के प्रति जागरूक किया कि शिक्षा ही उन्नति का शिखर है जो कुछ भी संभव है वह शिक्षा से ही संभव है जो कुछ बनता है उच्च शिक्षा प्राप्त करके ही बनता है इसलिए शिक्षा और दीक्षा दोनों की आवश्यकता होती है इस विचार को राजकुमाररावत व अजय कुमार रावत ड़ूड़ी के दादा पूर्व प्रधान राजाराम रावत के शांति भोज में धमसादीन व अरविंद गुरुजी के साथ-साथ अध्यक्ष तमाम वक्ताओं ने रखी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |