समस्तीपुर दुर्गा पूजा को लेकर मथुरापुर ओपी थाना में की गई शांति समिति की बैठक  – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

समस्तीपुर दुर्गा पूजा को लेकर मथुरापुर ओपी थाना में की गई शांति समिति की बैठक 

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
समस्तीपुर : (जकी अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 0 5 – अक्टूबर – 2021-मंगलवार ।


                         समस्तीपुर दुर्गा पूजा को लेकर मथुरापुर ओपी थाना में की गई शांति समिति की बैठक 

मथुरापुर ओपी थाना परिसर में सीओ कमल कुमार के अध्यक्षता में नवरात्रि औऱ दशहरा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी कमल कुमार ठाकुर ने बताया कि पंचायत आम निर्वाचन 2021 को लेकर सम्पूर्ण अनुमंडल क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू है एवं कोविड -19 को देखते हुए दुर्गा पूजा का आयोजन होना है। इसको लेकर आमजन को सतर्कता बरतनी होगी। उन्होंने कहा की पंडाल में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उपरोक्त चिह्नित अपने सभी वॉलिंटियर को पूजा समिति फोटो युक्त पहचान पत्र निर्गत करेगी। पूजा समिति अपने सभी वॉलिंटियर का मूर्ति अधिष्ठापन से पूर्व कोविड -19 का कम से कम प्रथम टीकाकरण कराना सुनिश्चित करेंगे तथा इस दौरान अनुकूल व्यवहार एवं अद्यतन मानक संचालन प्रक्रिया का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। पूजा पंडाल में कोविड – 19 के गाईडलाईन को ध्यान में रखते हुए वगैर मास्क पहने श्रद्धालुओं की इंट्री पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। आने वाले श्रद्धालुओं को शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा। वहीं बैठक में आमलोगों सहित पूजा के आयोजकों को अंचलाधिकारी ने कहा कि दुर्गापूजा में मेला का आयोजन पूर्णतः प्रतिबंधित है आर्केस्ट्रा, नांच व अन्य किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक है। इतना ही नहीं मेला में पैदल जाना मना है। उन्होने कहा कि इस दफा रावण दहन का आयोजन नहीं करना है। ऐसा किसी प्रकार के आयोजन से संबंधित कोई वीडियो या अन्य कोई जानकारी मिलेगी तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के अलावा प्रो0 ईमाम रिज़वी, पशु प्रेमी महेंद्र प्रधान, जीवछ पासवान, मुन्ना सिंह, रमेश कुमार एली, कन्हैया प्रसाद साह, संतोष कुमार साह, अब्दुस समद खां, अब्दुल कलाम राजा, दीप नारायण चौधरी, राजीव कुमार सिंह, लाडले खां, वसंत पूर्वे, मो0 अनवर, विशुन देव शर्मा, रंजीत कुमार, इज़हार अहमद ख़ां, सुरेन्द्र साह, ओम कुमार पूर्व, मनोज कुमार महतो, उमा कांत यादव, राजन कुमार, प्रियंका कुमारी, के के सिंह आदि मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!