मेरठ बेगम पुल कचहरी रोड रात के 9:30 बजे एक मोबाइल छीन कर कुछ लुटेरे भाग गए
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
मेरठ : ( राजीव नानू – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 09 – अक्टूबर – 2021-शनिवार ।
मेरठ बेगम पुल कचहरी रोड रात के 9:30 बजे एक मोबाइल छीन कर कुछ लुटेरे भाग गए
बेगम पुल मेरठ कचहरी रोड रात के 9:30 बजे एक मोबाइल छीन कर कुछ लुटेरे भाग गए और एक हफ्ते में दूसरी वारदात को अंजाम दिया गया है बेगम पुल के पास कचहरी रोड पर रॉयल होटल के पास में देसी शराब बीयर की इंग्लिश का ठेका है यहां पर आए दिन रोजाना मारपीट होती रहती है और आनेव जाने वाली औरतों के साथ भी छेड़छाड़ करते रहते हैं शराबी इसके बारे में थाना लाल कुर्ती पुलिस को सूचना दी औरमौके म पर पहुंची पुलिस के सामने मार्केट के समस्त लोगों ने अपनी बात भी कर रखी है सभी मार्किट वालों ने बनाया कि कभी कभी तो खूनी संघर्ष भी हो जाता है यहां पर और जब सभी मार्किट वाले विरोध करते हैं तो शराबी मार्किट वालों को गाली-गलौच करते हैं अगर सभी मार्किट वालों को इस समस्या से छुटकारा नहीं मिला तो हम सभी इकट्ठा होकर इस समस्या की शिकायत जिलाधिकारी व कप्तान साहब से करेंगे।
क्राइम रिपोर्टर राजीव नानू जिला मेरठ से
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |