प्रियंका गांधी दिल्ली से वाराणसी के लिए रवाना,दिल्ली से वाराणसी के लिए रवाना हुईं प्रियंका,भूपेश बघेल और दीपेंद्र हुड्डा के साथ हुईं रवाना
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
लखीमपुर खीरी : (अमरेंद्र सिंह बाहुबली – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 10 – अक्टूबर – 2021-रविवार ।
➡दिल्ली- प्रियंका गांधी दिल्ली से वाराणसी के लिए रवाना,दिल्ली से वाराणसी के लिए रवाना हुईं प्रियंका,भूपेश बघेल और दीपेंद्र हुड्डा के साथ हुईं रवाना।
➡लखनऊ- त्योहारी सीजन के बीच प्रदेश में बिजली संकट,कोयले की कमी से बिजली परियोजनाओं पर संकट,बिजली परियोजनाओं को लेकर CM ने लिखा पत्र,सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम को लिखा पत्र,गांवों में 18 घंटे के बजाए 11 घंटे दी जा रही बिजली,तहसीलों को 21.30 घंटे के बजाय 17 घंटे बिजली,बुंदेलखंड को 30 घंटे के बजाय 14 घंटे बिजली,यूपी में बिजली की मांग 17000 मेगावाट के आसपास है।
➡लखनऊ- बाराबंकी डिपो की बस और टेम्पो में टक्कर,हादसे में एक ही परिवार के 12 लोग घायल,2 लोगों की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती,हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से हुआ फरार,हजरतगंज के बैकुंठ धाम के पास की घटना।
➡लखनऊ- कानपुर आउटर पर सड़क हादसे का मामला, सीएम योगी ने घटना पर दुख व्यक्त किया, वरिष्ठ अफसरों को मौके पर पहुंचने के निर्देश, पीड़ितों की तत्काल सहायता के दिए निर्देश।
➡प्रतापगढ़- प्रतापगढ़ में बुखार से दो की मौत,प्रयागराज में चल रहा था इलाज, एक हफ्ते से बुखार से थे पीड़ित,डेंगू से एक युवक की मौत की आशंका,चमरुपुर पठान में डेंगू का एक मरीज मिला,जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 33 पुहंची।
➡कानपुर- कानपुर में भीषण सड़क हादसा,ट्रेलर और ट्रक की हुई टक्कर,टक्कर के बाद लगी भीषण आग,आग में झुलसकर तीन की मौत,चालक समेत 3 लोगों की हुई मौत,फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू,कानपुर आउटर के सजेती गुजेला के पास की घटना।
➡बस्ती- अपर मुख्य सचिव आबकारी के आदेश चेकिंग,आदेश के बाद जिले में लगातार चल रहा अभियान,अवैध शराब के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान,आबकारी पुलिस ने करवल कॉलोनी में दी दबिश,250 किलोग्राम लहन मौके से किया गया नष्ट,मुंडेरवा थाना क्षेत्र के करवल कॉलोनी का मामला।
➡ललितपुर- कोयले की कमी से पावर प्लांट की इकाइयां बंद,ललितपुर बजाज पावर प्लांट की एक इकाई बंद,त्योहार के सीजन में बिजली की मांग बढ़ी,2900 की जगह 1130 मेगावाट बन रही बिजली,ललितपुर बजाज पावर प्लांट का मामला।
➡मेरठ- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत,परिजनों का दहेज ना देने पर मारने का आरोप,मृतका के परिजनों ने सुसरालियो पर लगाया आरोप,पुलिस,फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी,खरखौदा थाने के लोहियानगर की घटना।
➡पीलीभीत- टिन शेड मकान गिरने से बुजुर्ग,बच्चा घायल,घायल बुजुर्ग को अस्पताल में कराया भर्ती,गरीब परिवार टीन डालकर करता था गुजर बसर,प्रधान,सचिव को पैसे ना देने के कारण आवास नहीं,बिलसंडा थाने के नवदिया मरौरी की घटना।
➡रायबरेली- मामूली विवाद में दबंगों ने की मारपीट,बच्चों,महिलाओं समेत कई लोगों को पीटा,दबंगों ने लाठी,डंडो से जमकर की पिटाई,मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग घायल,डलमऊ कोतवाली के मजरे सोंडासी की घटना।
➡प्रतापगढ़- तबियत बिगड़ने से जेल में बंद हत्यारोपी की मौत,मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई मौत,पेट में अचानक कैदी को दर्द हुआ था,पत्नी की हत्या के आरोप में बंद था कैदी,जेठवारा थाना के दांडी गांव का निवासी था।
➡फिरोजाबाद- वायरल का प्रकोप थमने का नहीं ले रहा नाम,24 घंटे में बुखार से 4 लोगों की मौत से हड़कंप,ग्रामीण इलाकों में हालात अभी भी नहीं हुए सामान्य,फिरोजाबाद के 100 सैया अस्पताल में 180 मरीज भर्ती।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |