मैनपुरी शहर में ईशन नदी के किनारे डूब क्षेत्र में किए गए अवैध निर्माण पर प्रशासन सख्त है
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
मैनपुरी : ( अवनीश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 13 – अक्टूबर – 2021-बुधवार ।
मैनपुरी शहर में ईशन नदी के किनारे डूब क्षेत्र में किए गए अवैध निर्माण पर प्रशासन सख्त है
एसडीएम ने ध्वस्त कराए डूब क्षेत्र में किए गए अवैध निर्माण मैनपुरी। शहर में ईशन नदी के किनारे डूब क्षेत्र में किए गए अवैध निर्माण पर प्रशासन सख्त है। मंगलवार को एसडीएम सदर ने कार्रवाई करते हुए चांदेश्वर मंदिर के पास आधा सैकड़ा अवैध निर्माण ध्वस्त करा दिए। इससे डूब क्षेत्र में निर्माण करने वालों में खलबली मच गई है।बीते साल भर से ईशन नदी के किनारे डूब क्षेत्र में किए गए अवैध निर्माण को हटाने के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है। मंगलवार को एसडीएम सदर ऋषिराज राजस्व विभाग की टीम के साथ चांदेश्वर मंदिर के पीछे ईशन नदी के किनारे पहुंचे। यहां नदी की धारा में धड़ल्ले से प्लॉटिंग कर निर्माण शुरू कर दिए हैं। इन्हें हटाने के लिए नोटिस देने के बाद भी अब तक ये नहीं हटाए जा सके। इस पर एसडीएम ने जेसीबी मंगाकर आधा सैकड़ा के करीब अवैध निर्माण ध्वस्त करा दिए। इसमें नींव से लेकर बाउंड्री और टिनशेड ध्वस्त कराए। वहीं पूरा निर्माण करने वालों को चेतावनी दी है कि जल्द अगर उन्होंने डूब क्षेत्र में किए गए निर्माण नहीं हटाए तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई से डूब क्षेत्र में निर्माण करने वालों में खलबली मच गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |