अयोध्या चोरी की 06 अदद मोटर साइकिल सहित दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अयोध्या चोरी की 06 अदद मोटर साइकिल सहित दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
अयोध्या : ( फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 13 – अक्टूबर – 2021-बुधवार ।


                        अयोध्या चोरी की 06 अदद मोटर साइकिल सहित दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी की 06 अदद मोटर साइकिल सहित दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार शैलेश कुमार पाण्डेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद-अयोध्या द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजयपाल सिंह के निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर पलाश बंसल के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नगर के दिशा निर्देश में दिनांक 12.10.21 को पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए जेल के पीछे जीआईसी ओवरब्रिज के नीचे से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर जी0आई0सी0 ओवरब्रिज के नीचे से 06 अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामदग करने में सफलता प्राप्त की गयी है। उल्लेखनीय है कि मु0अ0सं0 654/21 धारा 41/411/413/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 मु0अ0सं0 653/21 धारा 379/411/413/467/468/471 भा0द0वि0 मु0अ0स0 418/21 धारा 379/411 भादवि0 थाना कोतवाली नगर अयोध्या मु0अ0सं0 289/21 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना कैन्ट अयोध्या अभियुक्त 1. गौरव मोदनवाल पुत्र रामऔतार 2. दीपक सैनी पुत्र मुन्नालाल सैनी को गिरफ्तार कर जिसकी निशानदेही पर उपरोक्त मुकदमों मे शामिल 06 अदद मोटर साईकिल अलग अलग कम्पनियों की बरामद की गयी। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि यह मोटर साइकिल हम लोग जिला अस्पताल फैजाबाद, नियावां, चौक ठठरहिया से चोरी किये है। हम लोग अक्सर प्रातः के समय जब पुलिस का मूमेन्ट कम हो जाता है तब मौका पाकर यह मोटर साइकिल चोरी कर उनको बेच देते है और उस पैसे से अपना खर्च चलाते है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!